बरेली: मानसिक मंदित ने पीपीई किट पहनकर मचाया हंगामा

अमृत विचार,बरेली। शहर के पॉश इलाके में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। एक मानसिक मंदित युवक मंगलवार को पीपीई किट पहनकर सिविल लाइंस क्षेत्र में घूमता रहा। इसके बाद आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। शहर के सिविल लाइंस में मंगलवार को एक …
अमृत विचार,बरेली। शहर के पॉश इलाके में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। एक मानसिक मंदित युवक मंगलवार को पीपीई किट पहनकर सिविल लाइंस क्षेत्र में घूमता रहा। इसके बाद आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
शहर के सिविल लाइंस में मंगलवार को एक मानसिक मंदित युवक शाम को जिला अस्पताल की तरफ से पीपीई किट पहन कर निकल पड़ा। इसे देखकर हर कोई चौंक रहा था। इतना ही नहीं मानसिक मंदित युवक ने कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर कई दुकानों में जाकर हंगामा भी किया। जिसे अफरा-तफरी मच गई। सफेद कलर की पीपी किट पहनकर घूम रहे युवक को देखकर राहगीर उससे बचते नजर आए। लोगों को यह डर था कि कहीं ऐसा न हो कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फेंकी गई पीपीई किट पहनकर युवक संक्रमण फैला दे।
इस प्रकार किया जाता है निस्तारण
पीपीई किट इस्तेमाल करने के बाद एक फीसद हाईपोक्लोराइट के घोल में डुबाना होता है। बाद में इसे बैग में पैक कराकर पीले रंग के कूड़ेदान में रखा जाता है। मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी की गाड़ी में कूड़े को डाला जाता है, जिसका कंपनी अलग से निस्तारण करती है।