मुख्य सचिव की सुरक्षा में चूक, फेंका गया पत्थर : आरोपी महिला हिरासत में, मचा हड़कंप

बाराबंकी: मंगलवार को मुख्य सचिव की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। देवा से होकर गुजर रहे काफिले पर एक महिला ने पर पत्थर फेंक दिया, हरकत में आई पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया, वहीं महिला के मानसिक रोगी होने की बात सामने आई है।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला कोतवाली क्षेत्र के भयारा मोड़ के पास पहुंचा, सड़क किनारे खड़ी एक महिला ने अचानक पत्थर फेंक दिया।
यह देखते ही काफिले में मौजूद अधिकारियों ने तुरंत देवा पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत हरकत में आई और महिला को हिरासत में ले लिया। कस्बा इंचार्ज रश्मि कुशवाहा ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज