बरेली: सज्जादानशीं की गिरफ्तारी पर शराफत मियां दरगाह से उठी आवाज

बरेली: सज्जादानशीं की गिरफ्तारी पर शराफत मियां दरगाह से उठी आवाज

अमृत विचार,बरेली। रामपुर में एक दरगाह के सज्जादानशीन की गिरफ्तारी के बाद बरेली से उनकी रिहाई को लेकर अवाज उठने लगी है। शराफत मियां दरगाह से आए एक बयान में फरहत मियां जमाली की गिरफ्तारी पर रोष जताया है। गिरफ्तारी के विरोध में ही आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां आज अपने आवास से पैदल …

अमृत विचार,बरेली। रामपुर में एक दरगाह के सज्जादानशीन की गिरफ्तारी के बाद बरेली से उनकी रिहाई को लेकर अवाज उठने लगी है। शराफत मियां दरगाह से आए एक बयान में फरहत मियां जमाली की गिरफ्तारी पर रोष जताया है।

गिरफ्तारी के विरोध में ही आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां आज अपने आवास से पैदल जाकर एडीजी कार्यालय में जाकर अपनी गिरफ्तारी देने का एलान कर चुके है।

रामपुर जिले में स्थित हाफिज शाह मियां की दरगाह के सज्जादाशीन को स्थानीय पुलिस ने एनआरसी व सीएए के मामले में धरना व सरकारी संपत्ति के नुकसान होने के चलते गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उसके बाद से ही बरेली से उनकी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए रिहाई के लिए आवाज उठाई जा रही है।

शहर की शाह शराफत मियां दरगाह पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुमताज मियां ने बताया कि रामपुर में सिलसिले के बड़े बुजुर्ग सय्यदना हाफिज शाह जमालुल्लाह की दरगाह के सज्जादानशीन फरहत अहमद जमाली को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। उनका आरोव है कि रामपुर ने सज्जादाशीन के साथ बदसलूकी की है। जिसका हम विरोध करते है। पुलिस की इस कार्रवाई से कई खानकाहों में रोष व्यापात है। वही मौलाना तौकीर रजा खां भी सोमवार को फरहत मियां जमाली की गिरफ्तारी के विरोध में अपनी गिरफ्तारी देने का एलान कर चुके है।