रुद्रपुर: जिले के चौराहे जल्द होंगे जगमग

रुद्रपुर: जिले के चौराहे जल्द होंगे जगमग

रुद्रपुर, अमृत विचार। कुमांऊ परिक्षेत्र के आईजी अजय रौतेला ने जिले के पुलिस कर्मियों की बैठक ली। पुलिस लाइन में हुई इस बैठक में उन्होंने अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की चेतावनी भी दी। शनिवार को कुमांऊ …

रुद्रपुर, अमृत विचार। कुमांऊ परिक्षेत्र के आईजी अजय रौतेला ने जिले के पुलिस कर्मियों की बैठक ली। पुलिस लाइन में हुई इस बैठक में उन्होंने अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की चेतावनी भी दी।

शनिवार को कुमांऊ परिक्षेत्र के आईजी अजय रौतेला लगभग 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उन्होंने दो पालियों में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक ली। यातायात के सवालों को लेकर आईजी रौतेला ने बताया कि जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक लाइट का टेंडर हो चुका है। जल्द ही चौराहों पर लाइट लगाई जाएगी। साथ ही जिले में खराब व सुचारू रूप से काम नहीं कर रहे सीसीटीवी कैमरे को भी जल्द चालू किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीपीयू और यातायात कर्मियों को भी यातायात सुचारू करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि इन सब कार्य के लिए जनता का सहयोग भी अपेक्षित है।

बैठक की पहली पाली में रुद्रपुर से खटीमा और दूसरी पाली में गदरपुर से जसपुर के पुलिस अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान आईजी ने बताया कि बैठक में अपराध को नियंत्रण करने और लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए पुलिस कर्मियों को कहा गया है। बताया कोविड के चलते कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं हो रही थी,  जिसके कारण मामले लंबित हुए हैं। इसको लेकर मॉनीटरिंग सेल में यह बात रखी गई है। इसके अलावा विवेचना में आ रही दिक्कतों के लिए भी पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बताया कि पुलिस के सभी अधिकारियों को आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए कहा है।

इस दौरान एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोरा, प्रमोद कुमार सहित जिले के क्षेत्राधिकारी, कोतवाल व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।