बरेली: उद्यमियों को बुलाने के लिए मेगा फूड पार्क तैयार

अमृत विचार, बरेली। बरेली-नैनीताल हाईवे के पास मेगा फूड पार्क में उद्यमियों को आमंत्रित करने के लिए यूपीसीडा ने पूरी तैयारी कर ली है। पार्क परिसर में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा कराया जा चुका है। इसी से फैक्ट्रियों को को विद्युत संयोजन दिया जाएगा। विद्युत लाइटें परिसर में पहले लगाई जा …
अमृत विचार, बरेली। बरेली-नैनीताल हाईवे के पास मेगा फूड पार्क में उद्यमियों को आमंत्रित करने के लिए यूपीसीडा ने पूरी तैयारी कर ली है। पार्क परिसर में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा कराया जा चुका है। इसी से फैक्ट्रियों को को विद्युत संयोजन दिया जाएगा। विद्युत लाइटें परिसर में पहले लगाई जा चुकी हैं। फरवरी के अंतिम सप्ताह में 106 प्लॉटों के आवंटन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आवेदन ऑनलाइन मांगे जाएंगे। 2445 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से प्लॉट बेचने के रेट खोले गए हैं। प्लॉट लेने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के पंतनगर और सितारगंज औद्योगिक आस्थान की कई फूड कंपनियों ने यूपीसीडा के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क किया है। कई कंपनियां गाजियाबाद औद्योगिक आस्थान की हैं। राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीसीडा) के रीजनल मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि फूड पार्क में कंपनियों को बुलाने के लिए बिजली, पानी के इंतजाम के साथ सड़कें भी बना दी हैं। 600 वर्ग मीटर से लेकर तीन हजार वर्ग मीटर तक के प्लॉट पार्क में उपलब्ध हैं।
राज्य औद्योगिक विकास निगम ने साइट प्लान एमएस मित्रा की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है लेकिन अभी आवेदन नहीं मांगे गए हैं। लखनऊ स्थित यूपीसीडा के कार्यालय से संपर्क किया है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्लॉट आवंटन के लिए आवेदन मांगने की बात कही है। उन्होंने बताया कि परसाखेड़ा से 1950 रुपये प्रति वर्ग मीटर कम कीमत में यहां प्लॉट उपलब्ध हैं।
औद्योगिक आस्थान परसाखेड़ा में करीब 4400 रुपये प्रति वर्ग मीटर भूमि का रेट है। जिस उम्मीद से फूड कंपनियों के प्रबंधक संपर्क कर रहे हैं उससे लग रहा है कि आवंटन प्रक्रिया खुलते ही एक माह में प्लॉटों की बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मुड़िया मुकर्रमपुर गांव के पास है पार्क, हाईवे से नहीं दूर
बहेड़ी तहसील के मुड़िया मुकर्रमपुर गांव के पास प्रशासन ने सीलिंग की 250 एकड़ जमीन यूपीसीडा को उपलब्ध कराई थी। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में मेगा फूड पार्क की नींव सात साल पहले रखी गयी थी। यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी के प्रयासों से फूडपार्क विकसित किया गया। यह पार्क नैनीताल-बरेली हाईवे से ज्यादा दूर नहीं है। आने-जाने के लिए चौड़ी सड़क है।