मुरादाबाद : जिस दिशा से आएगी ट्रेन उधर मिलेगा टिकट

मुरादाबाद,अमृत विचार। हरिद्वार कुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रबंधन ने कई निर्णय लिए हैं। दिशावार यात्रियों को टिकट मिलेगा। ऐसे स्थानों पर यात्री आश्रय स्थल बनाए गए हैं। हरिद्वार रूट के स्टेशनों पर 18 अतिरिक्त खान-पान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर निर्धारित दर पर यात्रियों को भोजन और जलपान की …

मुरादाबाद,अमृत विचार। हरिद्वार कुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रबंधन ने कई निर्णय लिए हैं। दिशावार यात्रियों को टिकट मिलेगा। ऐसे स्थानों पर यात्री आश्रय स्थल बनाए गए हैं। हरिद्वार रूट के स्टेशनों पर 18 अतिरिक्त खान-पान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर निर्धारित दर पर यात्रियों को भोजन और जलपान की सुविधा मिल सकेगी।

रेल प्रबंधन ने हरिद्वार रूट पर 21 जोड़ी एक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है जबकि, चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन में चल रहीं हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार में चार ज्वालापुर में पांच और ऋषिकेश में तीन अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं। यह काउंटर कुंभ मेला के मद्देनजर खोले गए हैं।

उधर, लक्सर-मोतीचूर और आसपास के स्टेशनों पर यात्री सुविधा के हर प्रबंध किए गए हैं। रेल प्रबंधन लगातार उत्तरांचल सरकार के समन्वय में काम कर रहा है। 11 मार्च तक कुंभ रहेगा। दूसरे चरण में 11 फरवरी को जबकि तीसरे चरण में 14 और चौथे चरण में 27 फरवरी को राज्य सरकार के समन्वय के आधार पर रेल प्रबंधन अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है। मौनी आमवस्या और वसंत पंचमी की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। रेल प्रबंधन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों में रिजर्व टिकट पर ही यात्रा की सुविधा है। रेलवे की ओर से टिकट काउंटरों के पास यात्री आश्रय स्थल बनाए गए हैं। राज्य सरकार की मांग के आधार पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन होगा। फिलहाल ट्रेनों की मांग नहीं की गई है। यात्री सुरक्षा और अन्य जरूरी कार्यों में हम राज्य सरकार से समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं।