बाराबंकी: तालाब की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण, तीन पर मुकदमा
दरियाबाद/बाराबंकी,अमृत विचार। तालाब की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण होने की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की थी। जिसकी जांच के उपरांत जिलाधिकारी के निर्देश पर निवर्तमान ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत मित्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरियाबाद विकास खण्ड के बाबुवापुर मजरे बेलहरी में तलाब की भूमि पर पंचायत …
दरियाबाद/बाराबंकी,अमृत विचार। तालाब की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण होने की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की थी। जिसकी जांच के उपरांत जिलाधिकारी के निर्देश पर निवर्तमान ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत मित्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरियाबाद विकास खण्ड के बाबुवापुर मजरे बेलहरी में तलाब की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण कराये जाने को लेकर राजस्व निरीक्षक राम कुमार मौर्य की तहरीर पर निवर्तमान प्रधान योगेंद्र वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राजेश निगम और रोजगार सेवक प्रमोद वर्मा के खिलाफ दरियाबाद कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
इस प्रकरण में निलंबित क्षेत्रीय लेखपाल अश्विनी मिश्रा ने बताया कि तालाब की भूमि पर पंचायत भवन के निर्माण की सूचना उपजिलाधिकारी राम सनेहीघाट ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत मित्र को गलत गाटा संख्या पर निर्माण करवाने की जानकारी लिखित और दूरभाष पर पूर्व में ही दी गयी थी। लेकिन फिर भी पंचायत भवन के निर्माण कार्य को बंद नहीं किया गया।
ग्रामीण शिव कुमार माता बदल परमानंद आदि ने तालाब की भूमि पर पंचायत भवन निर्माण कराये जाने को लेकर मुख्यमंत्री से भी शिकायत की थी। इस मामले में लेखपाल अश्विनी मिश्रा को निलंबित कर दिया गया। निलंबन की बहाली न होने पर लेखपालों ने कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
क्षेत्र में दर्जनों सरकारी भवन बदहाली का दंश झेल रहे हैं तो ऐसे में गलत गाटा संख्या पर हुये पंचायत भवन के निर्माण पर सरकार की व्यय हुई धनराशि की प्रशासन वसूली करेगा या इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल देगा? जब इस विषय पर दरियाबाद प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होंने बताया राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।