मुरादाबाद: अब लोग डाक-पे एप से कर सकेंगे खरीदारी, ऐसे करें इस्तेमाल

मुरादाबाद: अब लोग डाक-पे एप से कर सकेंगे खरीदारी, ऐसे करें इस्तेमाल

मुरादाबाद,अमृत विचार। डाक विभाग ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए ‘डाक पे’ एप लांच की है। इस एप के माध्यम से लोग घर बैठे बैकिंग, बिजली बिल और खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि गूगल पे और पेटीएम की तरह ही लोग इस डाक-पे एप का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही इस एप को यूपीआई …

मुरादाबाद,अमृत विचार। डाक विभाग ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए ‘डाक पे’ एप लांच की है। इस एप के माध्यम से लोग घर बैठे बैकिंग, बिजली बिल और खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि गूगल पे और पेटीएम की तरह ही लोग इस डाक-पे एप का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही इस एप को यूपीआई से भी जोड़ा गया जिससे लोग असानी से पैसे का लेन-देन कर पांएगे।

वहीं इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के उपभक्ताओं के साथ ही अन्य लोग भी गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर इसका लाभ उठा सकेंगे। जबकि इस एप को विकसित और पिछड़े इलाकों के बीच की दूरी को खत्म करने के लिए विभाग द्वारा लांच किया गया है। इस एप के जरिए गांव में रहने वाले लोगों को भी अनलाइन बैंकिग की सुविधाओं का फायदा मिलेगा।

डाक-पे एप का ऐसे करें इस्तेमाल
इस एप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। उसके बाद लोग अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, नाम, पिन कोड और खाता संख्या डालना होगा। इसके बाद आपको इसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा। हालांकि इस ऐप में भी लोगों को यूपीआई एप की तरह चार अंकों का पिन बनाना होगा। जिसके बाद एप के माध्यम से किराना स्टोर से लेकर शापिंग माल तक सभी तरह की पेमेंट कर सकते हैं।

इस एप को पूरे भारत में केंद्र सरकार ने लांच किया है, ताकि ग्रामिण क्षेत्र में रहने वाले लोग भी इसका लाभ ले सकें। एप को डाक घर उपभक्ताओं के अलावा अन्य लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं।-तारा चंद्र शर्मा, सीनियर पोस्ट मास्टर

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री