बरेली: ‘तांडव’ के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने फूंका सैफ अली खान का पुतला

बरेली, अमृत विचार। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने आज तांडव सीरीज का विरोध कर अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर फिल्म के अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि तांडव सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का अपमान …
बरेली, अमृत विचार। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने आज तांडव सीरीज का विरोध कर अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर फिल्म के अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्ज कराया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि तांडव सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है जिसके चलते सनातन धर्म के मानने वालों को आहत पहुंची है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर भी फिल्म के विरोध में एक प्रार्थना पत्र एसएसपी कार्यालय मे सौंपा और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।