बदायूं में फोरेंसिक टीम ने घटना का किया री-क्रिएशन

बदायूं में फोरेंसिक टीम ने घटना का किया री-क्रिएशन

बरेली,अमृत विचार। बदायूं के उघैती में महिला से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में मंगलवार को गाजियाबाद और मुरादाबाद की फोरेंसिक टीम ने घटना का रिक्रिएशन किया। इस दौरान बरेली की फोरेंसिक टीम भी मौजूद रही। रिक्रिएशन में बरेली से ले जायी गई डमी का इस्तेमाल किया गया। फोरेंसिक टीम ने कुएं में गिरने, …

बरेली,अमृत विचार। बदायूं के उघैती में महिला से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में मंगलवार को गाजियाबाद और मुरादाबाद की फोरेंसिक टीम ने घटना का रिक्रिएशन किया। इस दौरान बरेली की फोरेंसिक टीम भी मौजूद रही। रिक्रिएशन में बरेली से ले जायी गई डमी का इस्तेमाल किया गया। फोरेंसिक टीम ने कुएं में गिरने, धक्का देने और फिर निकालने जैसे अन्य बिंदुओं पर जांच की।

बता दें कि उघैती में 3 जनवरी को धार्मिक स्थल में पूजा करने गई महिला की सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पुजारी सत्यनारायण व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। घटना की सत्यता की जांच करने के लिए पुलिस लगातार जांच कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली की फोरेंसिक टीम ने बदायूं पहुंचकर जांच की।

टीम ने डमी का इस्तेमाल करते हुए सबसे पहले हादसे की तरह डमी को कुएं में गिराकर देखा। उसके बाद देखा कि धक्का देने से किस तरह से महिला गिरी होगी। इसके अलावा यदि पहले से मारकर डाला गया तो कैसे शव गिरा होगा। इसके अलावा एक शख्स ने बताया कि शव को निकालने के बाद चारपाई पर रखा गया था तो उसकी भी जांच की गई। आईजी रेंज राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम ने रिक्रिएशन किया है।