बरेली: बारादरी थाने में भिड़ गए भाजपा नेता, हंगामा

अमृत विचार, बरेली। अपने-अपने पहचान वालों की पैरवी करने पहुंचे दो भाजपा नेता बारादरी थाने में आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और दरोगा के सामने ही दोनों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया और जिनकी पैरवी करने नेता आए थे उनका शांति भंग में …
अमृत विचार, बरेली। अपने-अपने पहचान वालों की पैरवी करने पहुंचे दो भाजपा नेता बारादरी थाने में आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और दरोगा के सामने ही दोनों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया और जिनकी पैरवी करने नेता आए थे उनका शांति भंग में चालान कर दिया।
बारादरी के कांकरटोला निवासी पड़ोसियों कन्हैया पुत्र टीपू और टीटू गुप्ता के बीच शनिवार दोपहर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। इसकी जानकारी होने पर दोनों पक्षों की तरफ से अलग-अलग भाजपा नेता पैरवी करने थाने पहुंच गए।
दोनों पक्षों की पैरवी सुनकर पुलिस कार्रवाई से बचने लगी। इसी बीच दोनों पक्षों के भाजपा नेता एक-दूसरे पर हावी होते हुए गाली-गलौच करने लगे। एक नेता ने दूसरे पर हाथ चला दिया। इसके बाद वहां हंगामा हो गया। यह देखकर पुलिस ने उन्हें थाने से बाहर निकाल दिया। साथ ही एक पक्ष के कन्हैया उसके पिता टीपू और दूसरे पक्ष के टीटू और मनोज का शांति भंग में चालान कर दिया।
मारपीट की सूचना मिलने के बाद थाने में दो पक्ष के लोगों को पकड़कर लाया गया था। दोनों की तरफ से दो अलग-अलग भाजपा नेता थाने में पैरवी के लिए आए थे। उनके बीच विवाद हो गया था। पकड़े गए लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है।
– शितांशु शर्मा, इंस्पेक्टर बारादरी