लखनऊ: एमडी केस्को और निदेशकों के पदों पर कांटे की टक्कर, चयन के लिए संशय

लखनऊ: एमडी केस्को और निदेशकों के पदों पर कांटे की टक्कर, चयन के लिए संशय

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन के अलग-अलग कंपनियों के रिक्त निदेशक पदों और केस्को एमडी के लिए हुए इंटरव्यू पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। प्रबंधन और सरकार की ओर से साक्षात्कार के बाद नियुक्ति का संशय है। किसी नियुक्त किया जाए अभी तक कोई मत नहीं हो सका है। …

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन के अलग-अलग कंपनियों के रिक्त निदेशक पदों और केस्को एमडी के लिए हुए इंटरव्यू पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। प्रबंधन और सरकार की ओर से साक्षात्कार के बाद नियुक्ति का संशय है। किसी नियुक्त किया जाए अभी तक कोई मत नहीं हो सका है।

सभी शामिल अभ्यर्थी एक दूसरे को पटखनी देने की जोर आजमाइश में लगे हैं। कौन किस पर भारी पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। बताया जा रहा है कि कंडीडेटों के आपसी कांटे की टक्कर से शासन की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं किया जा सका है।

हालांकि सरकार की ओर से विकल्प को तैयार किया जा रहा है। वहीं हवां यह भी उड़ाई जा रही है कि यदि जल्द निर्णय नहीं हुआ और कोई अभ्यर्थी कमजोर नहीं पड़ा तो 28 दिसंबर को हुए साक्षात्कार को कैंसिल भी जा सकता है।

सबसे कांटे की टक्कर केस्को एमडी और निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के लिए है। इन पदों पर काबिज होने के लिए अभ्यर्थियों ने पूरा जुगाड़ भिड़ा दिया है। राज्य सरकार, उत्तर प्रदेश ऊर्जा प्रबंधन, प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से लेकर केंद्र सरकार यानि की पीएमओ कार्यालयों तक अभ्यर्थियों ने जुगाड़ लगाया है। ऐसे में कौन किस पद पर काबिज होगा अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

कुल 100 अभ्यार्थी शामिल-

प्रबंध निदेशक केस्को
1 अशोक कुमार श्रीवास्तव वर्तमान निदेशक वाणिज्य उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन
2 सुधीर कुमार सिंह वर्तमान निदेशक तकनीकी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
3 मधुकर वर्मा मुख्य अभियंता लेसा सिस गोमती

निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन
1 प्रदीप कक्कड़ मुख्य अभियंता लिसा ट्रांस गोमती लखनऊ
2 अनूप चंद्रा मुख्य अभियंता कार्मिक एवं प्रबंधन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम

निदेशक तकनीकी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम
1 भागवत यादव
2 आरपीएस तोमर
3 आरपी सिंह राणा। यह सभी मुख्य अभियंता पश्चिमांचल निगम के हैं।

निदेशक आईटी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन
1एपी सिंह अधीक्षण अभियंता आईटी पावर कारपोरेशन शक्ति भवन
2 एके चौधरी, मुख्य अभियंता आगरा जोन, मुख्य अभियंता आईटी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम

निदेशक तकनीकी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम
1 एसके सिंह मुख्य अभियंता अलीगढ़ क्षेत्र दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम
2 एके चौधरी, मुख्य अभियंता आगरा जोन दक्षिणांचल निगम

निदेशक कार्मिक एवं प्रबंधन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
1 अनूप चंद्रा मुख्य अभियंता कार्मिक एवं प्रबंधन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय
2 प्रदीप कक्कड़ मुख्य अभियंता लेसा ट्रांस गोमती लखनऊ
दौड़ में यह भी हैं निदेशक पद की दौड़ में मध्यांचल निगम के एके पाठक, अनिल वर्मा सहित दूसरे विभागों के भी अफसर शामिल हैं।