चौपुला चौराहा: परेशानियों का एक महीना खत्म, डेढ़ माह और होगी दिक्कत

बरेली, अमृत विचार। चौपुला चौराहे पर ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। 30 नवंबर से किए गए रूट डायवर्जन को एक महीना पूरा हो गया है। इस एक महीने में लोग रोजाना परेशानियों का सामना करते रहे। कहीं गलियों में लोग जाम में फंस रहे हैं तो कुछ …
बरेली, अमृत विचार। चौपुला चौराहे पर ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। 30 नवंबर से किए गए रूट डायवर्जन को एक महीना पूरा हो गया है। इस एक महीने में लोग रोजाना परेशानियों का सामना करते रहे। कहीं गलियों में लोग जाम में फंस रहे हैं तो कुछ लोग जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुल के नीचे से निकल रहे हैं। फिलहाल डेढ़ महीना और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यहां के डायवर्जन से शहर के दूसरे हिस्सों पर भी लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है। दूसरी ओर पुल के निर्माण के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
चौपुला चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सेतु निगम की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। यहां सीवर लाइन का भी काम होना है। सीवर लाइन का काम ओवरब्रिज का लिंटर पड़ने के बाद ही किया जाएगा। ओवरब्रिज और सीवर लाइन के निर्माण कार्य को 75 दिन में पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है। इसी के तहत ट्रैफिक पुलिस ने 30 नवंबर से रूट डायवर्जन किया है।
रूट डायवर्जन के तहत रामपुर रोड पर मिनी बाईपास से भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। सिर्फ छोटे वाहनों को ही सिटी सब्जी मंडी तक आने की छूट है। इसी तरह छोटे वाहनों का प्रवेश चौकी चौराहे से ही प्रतिबंधित है। छोटे वाहनों को स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, रेलवे कॉलोनी होते हुए सिटी सब्जी मंडी तक गुजारा जा रहा है। चौपुला चौराहे से पटेल चौक और बिहारीपुर की ओर वाहनों के जाने पर भी रोक है। हालांकि, शुरुआत से ही पूरी तरह से डायवर्जन लागू नहीं हो सका है।
चौकी चौराहे से भी वाहन निर्माणाधीन पुल के नीचे तक पहुंच रहे हैं। इसी तरह से बिहारीपुर और पटेल चौक की ओर से आने वाले वाहन भी यहां तक पहुंचकर गड्ढों व खतरनाक रास्ते से निकल रहे हैं। ऑटो वाले भी पुल के नीचे तक पहुंच रहे हैं और सवारियां ढो रहे हैं जबकि पुल के नीचे तक ऑटो के जाने पर पूरी तरह से रोक है। किला की ओर से आने वाले लोग बिहारीपुर की गलियों में फंस रहे हैं। सुभाष नगर में पुलिया के नीचे भी रोजाना जाम लग रहा है।