मुरादाबाद: जाति सूचक शब्द लिखे 180 वाहनों के काटे चालान

मुरादाबाद: जाति सूचक शब्द लिखे 180 वाहनों के काटे चालान

मुरादाबाद,अमृत विचार। लखनऊ में जाति सूचक शब्द लिखे वाहन का पहला चालान काटने के बाद सोमवार को महानगर में भी युद्ध स्तर अभियान चलाकर जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के चालान किए गए। ट्रैफिक विभाग की ओर से जगह-जगह सुबह से ही चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को टारगेट किया गया, जिन पर ठाकुर, ब्राह्ण, …

मुरादाबाद,अमृत विचार। लखनऊ में जाति सूचक शब्द लिखे वाहन का पहला चालान काटने के बाद सोमवार को महानगर में भी युद्ध स्तर अभियान चलाकर जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के चालान किए गए। ट्रैफिक विभाग की ओर से जगह-जगह सुबह से ही चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को टारगेट किया गया, जिन पर ठाकुर, ब्राह्ण, जाट सहित अन्य जाति सूचक शब्द लिखे हुए थे। पहले दिन महानगर में यातायात विभाग ने 180 वाहनों के चालान काटे।

अमृत विचार ने 28 दिसंबर के अंक में जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ चलेगा संयुक्त अभियान शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर में इंगित किया गया था कि महानगर की सड़कों पर किस तरह जाति सूचक शब्द लिखे वाहन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। खबर का संज्ञान लेते हुए सोमवार सुबह से ही एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर टीएसआई प्रमुख चौराहों के साथ ही सड़कों पर उतरे।

पीली कोठी चौराहा, फव्वारा चौराहा, कंपनी बाग, कपूर कंपनी, दिल्ली रोड, हरपाल नगर चौराहा, स्टेशन, चौ. चरण सिंह चौक, प्रकाश नगर चौराहा, धर्मकांटा सहित जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान जाति सूचक शब्द लिखे वाहन ही टारगेट रहे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान नंबर प्लेट की जगह जातिसूचक शब्द, वाक्य, शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही गलत नंबर प्लेट लगाने वालों पर भी पुलिस की नजर रही। यातायात से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर दो पहिया, पहिया, आटो सहित अन्य वाहनों के चालान काटे गए।

दो पहिया से लेकर चार पहिया व अन्य वाहनों की नंबर प्लेट और शीशों पर गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण या फिर कोई श्लोगन लिखे मिले। पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 500-500 रुपये के चालान काटे। इसके साथ ही जाति सूचक शब्द व अन्य श्लोगन मिटाने के साथ ही आगे से ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई।

180 वाहनों के चालान कर वसूले 90 हजार
सोमवार को महानगर में चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत 180 ऐसे वाहनों के चालान किए गए जिन पर जाति सूचक शब्द आदि लिखे हुए थे। ऐसे वाहन चालकों को पुलिस की ओर से 500-500 रुपये की चालान रसीद थमाई गई। कुछ ने मौके पर ही चालान भरा, जबकि कई लोगों को एसपी ट्रैफिक कार्यालय में चालान भरने के लिए भेजा गया। सोमवार को अभियान के तहत यातायात पुलिस ने 90 हजार रुपये का राजस्व वसूला।

कई जगह हुई पुलिस से नोकझोंक
जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के चालान काटने पर कई जगह पुलिस को लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। लेकिन, पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने की दुहाई देते हुए किसी की एक नहीं सुनी। इसको लेकर कई लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।

अगर कोई से जाति व अन्य श्लोगन लिखता है तो उसका चालान करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले दिन 180 वाहनों का चालान किया गया। इसके साथ ही बगैर नंबर प्लेट व गलत नंबर प्लेट लगाकर चलने वालों पर भी कार्रवाई की गई। -अशोक कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक

ताजा समाचार

Kanpur: शहर में कड़ी सुरक्षा, छावनी बनी घनी आबादी, संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता
Fireworks warehouse explosion : नर्मदा किनारे सामूहिक अंतिम संस्कार, एक साथ जलीं 18 चिताएं, शव को देख रो पड़े परिजन
सुल्तानपुर हादसा : मवेशियों से भरी पिकअप ने राहगीर को रौंदा, लखनऊ-बलिया हाईवे पर हुई दुघर्टना
Bareilly: हाउस टैक्स वसूलने में प्रदेश में दसवें स्थान पर रहा निगम, 28.7 करोड़ से ज्यादा का राजस्व जमा
थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, डॉन मुआंग हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत
Kanpur में सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू: पहले दिन महापौर ने घूम-घूमकर लोगों को चेताया