मुरादाबाद: प्रदेश के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा यूपी बोर्ड

मुरादाबाद, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अगले वर्ष सौ साल पूरे होने पर यूपी बोर्ड से पढ़े मेधावियों की तालाश कर उनकी सूची संबंधित स्कूल द्वारा वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। हालांकि विभाग के अगले साल सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मिशन गौरव अभियान की शुरुआत कर दी गई है। मिशन गौरव …
मुरादाबाद, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अगले वर्ष सौ साल पूरे होने पर यूपी बोर्ड से पढ़े मेधावियों की तालाश कर उनकी सूची संबंधित स्कूल द्वारा वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। हालांकि विभाग के अगले साल सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मिशन गौरव अभियान की शुरुआत कर दी गई है।
मिशन गौरव अभियान के तहत जिन लोगों ने यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बाद शिक्षा ग्रहण कर देश में राजनीति, न्यायलय, चिकित्सा, शिक्षा और संस्कृति सहित अन्य क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने वाले छात्रों को चिन्हित कर उनका पंजीकरण मिशन गौरव पोर्टल पर दर्ज कराया जाएगा।
हाईस्कूल और इंटरमिडिएट के जिले के जिन पूर्व छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्धि प्राप्त कर यूपी बोर्ड का नाम रोशन किया है, उनके नामों को संजोने के लिए विभाग द्वारा तैयारियों कर ली गई है। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अलग-अलग क्षेत्रों में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके पूर्व छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा विभाग का गौरव बढ़ाया है। इसका पता लगाने की जिम्मेदारी जिले के स्कूलों को सौंपी गई है। जिसकी जानकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य संबंधित पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
सौ वर्ष के उपलक्ष में होगी प्रतियोगिता
माध्यमिक बोर्ड के सौ वर्ष पूरा होने पर लोगों व शताब्दी गीत प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन होगा। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा लोगो बनवाए जाएंगे। इसके साथ ही 28 दिसंबर से चार जनवरी तक प्रतियोगिता कराई जाएगी उसके बाद इसका कमेटी द्वारा जजमेंट किया जाएगा। साथ ही विजयी छात्रों को जिले के बाद मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। इसके बाद यहां से विजयी होने वाले छात्रों को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
मिशन गौरव पर खुद भी करा सकते हैं आवेदन
शिक्षा, चिकित्सा,न्यायिक,राजनीतिकि, प्रशासनिक व अन्य क्षेत्रों में समान पाने वाले यूपी बोर्ड के पूर्व छात्र खुद भी अपना पंजीकरण मिशन गौरव पोर्टल पर करा सकते हैं।इसके लिए लोगों को विभाग की आफिशियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इस लिंक के खुलने के बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी सूचनाएं देनी होगी। अंत में ओटीपी प्राप्त करके पंजीकरण पूरा करना होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने शनिवार को सभी स्कूलों के प्राधानचार्यों के साथ आनलाइन बैठक की। जिसमें प्रधानाचार्यों को प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया। प्रतिभागियों का नाम, छात्र का नाम, पिता का नाम और विद्यालय के नाम सहित पांच जनवरी तक ई-मेल आइडी पर अपलोड कराने की बात कही है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी को हार्ड काफी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।