बर्फ फैक्ट्री में हुआ धमाका, आठ की मौत, 30 घायल

कराची। दक्षिणी पाकिस्तान के कराची शहर में बर्फ के एक कारखाने के बॉयलर में विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य जख्मी हो गए। न्यू कराची औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने में मंगलवार रात हुआ धमाका इतना जबर्दस्त था कि इससे आसपास के तीन और कारखानें बुरी तरह …
कराची। दक्षिणी पाकिस्तान के कराची शहर में बर्फ के एक कारखाने के बॉयलर में विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य जख्मी हो गए। न्यू कराची औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने में मंगलवार रात हुआ धमाका इतना जबर्दस्त था कि इससे आसपास के तीन और कारखानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि पास के रिहाइशी क्षेत्र के घरों में खिड़कियों के शीशे टूट गए।
पुलिस ने बुधवार को कहा कि बॉयलर का एक बड़ा हिस्सा धमाके के बाद करीब 250 गज दूर जाकर गिरा। जिससे दूसरे कारखानों और आवासीय सुविधाओं को नुकसान हुआ। बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक मलबे से आठ शवों को निकाला गया है ,जबकि 30 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
राहत कार्य से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “बर्फ के कारखाने में ड्रम में भरकर रखे रसायनों की वजह से नुकसान ज्यादा हुआ।” पुलिस ने कहा कि कारखाने का मालिक अपने परिवार के साथ कनाडा में रहता है।