बरेली: जेल से रिहा होंगे एबीवीपी कार्यकर्ता के भाई की हत्या के आरोपी

बरेली, अमृत विचार। एबीवीपी कार्यकर्ता के भाई की हत्या में जेल गए दोनों आरोपियों को पुलिस जल्द ही रिहा करा देगी। इसके लिए पुलिस कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और बताएगी कि उसने जिन्हें जेल भेजा है उनका हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। वारदात के समय उनकी लोकेशन घटनास्थल से बहुत दूर मिली …
बरेली, अमृत विचार। एबीवीपी कार्यकर्ता के भाई की हत्या में जेल गए दोनों आरोपियों को पुलिस जल्द ही रिहा करा देगी। इसके लिए पुलिस कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और बताएगी कि उसने जिन्हें जेल भेजा है उनका हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। वारदात के समय उनकी लोकेशन घटनास्थल से बहुत दूर मिली है।
बारादरी के रोहली टोला निवासी एबीवीपी कार्यकर्ता कमल गुप्ता के भाई योगेश गुप्ता की कुछ दिनों पहले गोली लगने से मौत हो गई थी। परिवार ने तब आरोप लगाया था कि मामूली झगड़े के विवाद में योगेश को सैंकी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारी है। मामले ने तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज अजय यादव को लाइन हाजिर कर दिया।
पीड़ित भाई की शिकायत पर पुलिस ने अजय गुप्ता उर्फ शैंकी उसके पिता विजय गुप्ता और पड़ोसी मुकेश गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर 17 नवंबर को शैंकी को और उसके बाद मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच में पता चला कि वारदात के समय मुकेश बदायूं और शैंकी की लोकेशन कहीं और थी। इसके बाद पुलिस अब कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर जेल में बंद दोनों आरोपियों को जल्द ही रिहा कराएगी। पुलिस घटना से संबंधित जानकारी जुटा रही है। जल्द ही इस मामले में कोई अन्य गिरफ्तारी हो सकती है।
रोहली टोला में एबीवीपी कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी। उसकी हत्या के आरोप में जिन दो लोगों को जेल भेजा गया था उनकी लोकेशन घटना के समय कहीं और मिली है। जल्द ही पुलिस कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर उन्हें रिहा कराएगी। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी