कासगंज: तेज आंधी ने छीन लिया परिवार का सहारा, पेड़ के नीचे दबकर चौकीदार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार। शुक्रवार की देर शाम आए आंधी-तूफान ने जिले में जमकर तबाही मचाई। तेज आंधी के चलते कई स्थानों पर पेड़ टूट गए और बारिश हुई। विद्युत खंभे टूटकर जमीन पर गिर गए। खेतों में कटी हुई गेहूं की फसल उड़कर एक-दूसरे के खेतों में चली गई। इस दौरान पेड़ के नीचे दबकर एक चौकीदार की मौत हो गई। 

पटियाली के दरियावगंज में ईंट भट्टे पर पेड़ गिरने से नीचे सो रहे 55 वर्षीय चौकीदार की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

शुक्रवार को जिले में मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में बादल छा गए। दोपहर तीन बजे से ही धूप-छांव का दौर चलता रहा। शाम होते-होते मौसम ने रुख बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे तक आंधी-तूफान और बारिश से भारी नुकसान हुआ। पेड़ टूटकर जमीन पर गिर गए, विद्युत खंभे उखड़ गए और कई स्थानों पर टिन शेड उड़ गए। इससे विद्युत व्यवस्था भी कई घंटों तक बाधित रही। ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी रात बिजली गुल रही।किसानों की खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल उड़ गई और बारिश में भीग गई।

किलोनी रफातपुर के किसान अनार सिंह ने बताया कि बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं खेतों में रखी फसल भीग जाने से गहाई का काम अब देरी से होगा। इस बेमौसम आंधी और बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

बता दें, थाना पटियाली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद ग्राम पंचायत के नगला मानसिंह निवासी 55 वर्षीय गंगादीन, सोनू साईं ईंट भट्टे पर चौकीदार थे। शुक्रवार शाम करीब आठ बजे वह भट्टे पर पेड़ के नीचे चारपाई डालकर लेटे हुए थे। इसी दौरान तेज आंधी-तूफान से पेड़ टूटकर उनके ऊपर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस और राजस्व टीम को दी गई। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर राधेश्याम ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लेखपाल अनुज कुमार और कानूनगो मुन्नालाल भारती ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की और तहसील प्रशासन को सौंपी।

कानूनगो मुन्नालाल ने बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से 4 लाख की आर्थिक सहायता का प्रावधान है, जो मृतक के परिजनों को प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, गृह क्लेश के चलते थी परेशान

संबंधित समाचार