Bareilly: मां रह गई प्लेटफॉर्म पर, बच्ची ट्रेन में...ममता की पुकार पर GRP ने दोनों को मिलाया

Bareilly: मां रह गई प्लेटफॉर्म पर, बच्ची ट्रेन में...ममता की पुकार पर GRP ने दोनों को मिलाया

बरेली, अमृत विचार: गोरखपुर से बरेली आ रही एक महिला बरेली जंक्शन की जगह गलती से कैंट स्टेशन पर उतर गई और उसकी पांच महीने की बच्ची ट्रेन में छूट गई। बरेली जंक्शन जीआरपी ने सूचना पर ट्रेन को बरेली जंक्शन पर रुकवाकर बच्ची को उतारा और बाद में मां के सुपुर्द कर दिया।

कुशीनगर के थाना बिशनपुरा के गांव शाहपुर खलापट्टी निवासी सबीना खातून अपनी पांच महीने की बच्ची खतीजा के साथ 15211 जननायक एक्सप्रेस से गोरखपुर से बरेली जंक्शन आ रही थी। ट्रेन जब बरेली कैंट स्टेशन पर पहुंची तो सबीना बरेली जंक्शन समझकर ट्रेन से उतर गई और बच्ची ट्रेन में ही छूट गई।

उसने बच्ची को उतारने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रेन चल दी। जब जीआरपी को बच्ची के ट्रेन में छूटने की सूचना मिली तो बरेली जंक्शन पर ट्रेन को रोककर बच्ची को उतारा। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक परवेज अली खान ने बताया कि बच्ची को पाने के बाद उसके परिजन खुशी-खुशी धन्यवाद बोलते हुए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 70 साल पुराना दो मंजिला मकान का लिंटर भरभराकर गिरा, दो बच्चे घायल