बिजनौर : टेलर की दुकान पर काम करने वाले युवक पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती...हालत गंभीर

बिजनौर : टेलर की दुकान पर काम करने वाले युवक पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती...हालत गंभीर

मंडावर/बिजनौर। गुरुवार की सुबह गांव खीरनी में टेलर की दुकान पर काम कर रहे जीशान के पर युवक ने कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। जीशान के शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीणों ने पीड़ित को बचाया। आरोपी टीकम भीड़ को देख व जीशान को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पीड़ित के परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वालों ने पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

बालावाली चौकी अंतर्गत गांव खिरनी में सुरेंद्र पुत्र भगवत की कपड़े सिलाई की दुकान है। दुकान पर गांव का जीशान पुत्र सुक्के उम्र 20 वर्ष काम करता है। गुरुवार की सुबह समय लगभग दस बजे करीब टीकम पुत्र सोमपाल टेलर की दुकान पर कपड़े लेने गया था। टीकम की जीशान से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। आरोपी टीकम ने जीशान पर कैंची से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने अवगत कराया की टीकम पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढे़ं : बिजनौर : पुलिस ने फरार दो महिला आरोपियों के घर चस्पा किए नोटिस, गांव में ढोल के साथ कराई मुनादी, जानिए पूरा मामला