बिजनौर : बजरंग दल कार्यकर्ता की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव

बिजनौर। किरतपुर में बजरंग दल के गो सेवा जिला संयोजक सत्येंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह मोंटी का शव उनके घर में खून से लथपथ मिला। युवक की हत्या से गांव में तनाव पैदा हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सीओ और एसपी सिटी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं।
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक ग्रामीण दूध देने आया और आवाज देने पर कोई जवाब न मिलने पर पड़ोसियों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने मोंटी के पिता बलराम सिंह उर्फ बल्ले पहलवान और सौतेली मां मधुबाला बेहोश पाए गए। दोनों को बिजनौर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी संजीव वाजपेई के अनुसार, पुलिस घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : मातम में बदली ईद की खुशियां, दिल्ली से घर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में माैत