Kannauj; बिजली कटौती से भड़के किसान, अनौगी उपकेंद्र घेरा, ग्रामीणों ने हंगामा काट की नारेबाजी, ताला डालकर भागे कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बिजली कटौती के कारण सूख रही किसानों की फसल 

कन्नौज, जलालाबाद, अमृत विचार। ब्लॉक क्षेत्र के अनौगी स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। कटौती से परेशान  50 से अधिक ग्रामीणों ने उपकेंद्र पहुंचकर घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान कर्मचारी उपकेंद्र में ताला डालकर भाग गए। 

ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। इससे परेशान होकर ग्राम भवानीपुर, गौरियापुर, खेड़ा, बदलेपुरवा, पछायेंपुरवा, बहेलियांनपुरवा आदि गांवों के ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे अनौगी उपकेंद्र पर पहुंच कर जमकर हंगामा काटा व कर्मचारियों के साथ धक्कामुक्की की। ग्रामीणों का आक्रोश देख कर्मचारी केंद्र पर ताला डालकर भाग गये। ग्रामीण काफी देर तक उपकेंद्र के बाहर हंगामा काटते रहे। 

ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार इस मामले को लेकर उप केंद्र के अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या को रखा गया लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। कहा कि पिछले 10 दिनों से अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। 

बिजली की लो वोल्टेज समस्या से हम लोगों के ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। इससे फसलें सूख रही है जबकि जेई जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इससे पहले ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी पर करीब 45 मिनट बाद पहुंचे जेई ने उनको जल्द समस्या समाधान का भरोसा दिया तो वे वापस चले गए।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में स्टेट बैंक के जनरेटर में लगी आग, मचा हड़कंप: एक घंटे कामकाज रहा ठप

संबंधित समाचार