कासगंज: गर्मी ने बिगाड़नी शुरू की लोगों की सेहत...डायरियां और पेट दर्द के बढ़े मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार। गर्मी बढ़ने से मौसम के मिजाज में हो रहे बदलाव के साथ ही रोगियों की संख्या सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में भी बढ़ने लगी है। दिन में तेज धूप के चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है। अस्पतालों में सुबह से ही मरीजो की भीड़ लग जाती है। चिकित्सक मरीजों को दवाओ के साथ ही उन्हें गर्मी से बचने के लिए उपाए भी बता रहे हैं।
 
सोमवार को जिला अस्पताल पर सुबह से ही मरीजों की कतार लग गई। वहीं प्राइवेट अस्पताल भी मरीजों से खचाखच भरे हुए हैं। ओपीडी बंद होने तक 1687 मरीज अस्पताल पहुंचे। प्रचंड गर्मी ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। ज्यादातर मरीज डायरिया, पेट दर्द, बुखार के बुखार के लक्षण के मरीज पहुंचे।

जिससे जिला अस्पताल की ओपीडी से लेकर चिकित्सक कक्ष तक लंबी-लंबी कतारें लगी रही। वहीं चिकित्सक मरीजों को मौसम के हिसाब से ऐहतियात बरतने की सलाह दे रहे है। सुबह 10 बजे से धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई।

2 बजे तक अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही पर्चा बनवाने वालों की अच्छी खासी लाइन लग गई। इसी तरह ओपीडी, जांच लैब और दवा वितरण काउंटर पर भी मरीजों और उनके साथ आये तीमारदारों की लाइन लगी रही। गर्मी की वजह से बदलते मौसम का मिजाज और दिन में तेज धूप और रात में मच्छरों की वजह से लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे है। जिन्हें दवाओं के साथ-साथ बीमारियों से बचाव से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है। जिला अस्पताल  के चिकित्सक डॉ. आमिर खांन ने बताया कि मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है। 

एक नजर में 
-बुखार के मरीजों की संख्या -242
-सांस के मरीजों की संख्या -252
-डायरियां के मरीजों की संख्या-51
-पेट दर्द के मरीजों की संख्या-225
-खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या-175

तेज धूप में जानें से बचें
डायरिया होने पर ओआरएस घोल का सेवन करें, फुल आस्तीन के कपड़े पहने, बाहर से आकर तुरंत ठंडा पानी न पीएं, घर से निकलते समय छाता या सिंर पर कपड़ा अवश्य रखें। इस समय बुखार भी फैल रहा है। मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। खान-पान एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। सेहत की देखभाल करना स्वंय की जिम्मेदारी है। 

जिला अस्पताल सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बेहद जरूरी हैं। बुखार, डायरिया, पेट दर्द की शिकायत होने पर लापरवाही न बरतें, तुरंत चिकित्सक को दिखाकर सलाह लें। जिलाअस्पताल में समस्त प्रकार की दवाएं मौजूद है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: बकरियों का चारा तोड़ने गए युवक की पेड़ से गिरकर मौत 

संबंधित समाचार