लखीमपुर खीरी: लेखपाल का ऑडियो हुआ वायरल...पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर मांगे 70 हजार
निघासन, अमृत विचार। तहसील निघासन में लेखपालों के हौसले इस कदर बढ़े हैं कि उनमें कार्रवाई का कोई डर नजर नहीं आता है। एक लेखपाल ने पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पीड़ित से 70 हजार रुपये और राशन सामग्री की मांग की। इतना ही नहीं लेखपाल ने उसकी पत्नी और पिता पर भी अभद्र टिप्पणी कर डाली। उसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
निघासन तहसील के गांव कृपा कुंड मजरा बंगलहा कुटी निवासी दुर्योधन ने बताया कि उनके पिता पूरन चन्द के नाम 0.405 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि का पट्टा है। पिछले दो वर्षों से वह और उनके पिता भूमि की पैमाइश और कब्जा दिलाने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक अफसर उसे कब्जा नहीं दिला सके। आरोप है कि लेखपाल श्रीनिवास त्रिपाठी 70 हजार रुपये नकद, राशन और अन्य सामग्री की मांग करते हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि लेखपाल ने उनकी खाली पड़ी पट्टे की जमीन पर अपने चहेतों का कब्जा करा रखा है।
इतना ही नहीं, गांव की अन्य सरकारी जमीनों पर भी अवैध कब्जे करवाकर छमाही और सालाना वसूली करते हैं। खास बात यह है कि लेखपाल ऑडियो में तहसीलदार और लेखपाल संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद को भी हिस्सा देने की बात कह रहा है। साथ ही युवक की पत्नी और पिता के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी करते हुए उसे सुना जा रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तहसील के अफसरों और लेखपालों में हड़कंप मच गया। एसडीएम राजीव निगम ने वायर वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं। उधर आरोपी लेखपाल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषी मिलने पर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
