बरेली के इन इलाकों में फर्जी FSO कर रहा था अवैध वसूली...FSDA की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। एक दबंग शख्स लंबे समय से खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनकर बारादरी क्षेत्र में व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहा था। मामला एफएसडीए तक पहुंचा तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने दबंग को समझाने का प्रयास किया। लेकिन फर्जी एफएसओ उनसे व उनके चालक से ही उलझ गया। साथ ही जमकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे डाली। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि उनका क्षेत्र नगर निगम जोन-8 है। जिसमें डीडीपुरम, हजियापुर, संजयनगर, श्यामगंज, जाटवपुरा, नई बस्ती, माधोबाड़ी, गंगापुर आदि क्षेत्र हैं। रामप्रसाद यादव नामक एक व्यक्ति इन क्षेत्रों में जाता है और व्यापारियों से कहता है कि वह खाद्य सुरक्षा अधिकारी है। धमकाकर व्यापारियों से अवैध वसूली करता है। जानकारी होने पर उन्होंने रामप्रसाद को समझाने का प्रयास किया तो वह गाली गलौज करने लगा। उनके चालक को भी जान से मारने की धमकी दी।
कहा कि वह 20-25 वर्ष से बरेली में इसी तरह से काम कर रहा है। धमकी दी कि यदि रोढ़ा बने तो जान से मारे जाओगे। मुकेश कुमार की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी रामप्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
