आंबेडकर जयंती पर मुरैना में डीजे को लेकर बवाल, गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती पर निकाले गए जुलूस के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद गोलीबारी में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हिंगोना खुर्द गांव में सोमवार रात करीब नौ बजे हुई। मुरैना के उप संभागीय मजिस्ट्रेट सीबी प्रसाद ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि डीजे की आवाज को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हिंसक हो गई और एक लड़के ने गोलियां चला दीं, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
उन्होंने कहा, "10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह नहीं कहा जा सकता कि विवाद आंबेडकर जयंती के जुलूस को लेकर था। यह डीजे की आवाज को लेकर था।" पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में संजय पिप्पल (26) नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार, झड़प में शामिल दोनों समूहों के सदस्य जाटव और गूजर समुदाय के थे।
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस शासन में देश ने ‘ब्लैकआउट’ देखा, अब बिजली का निर्यात हो रहा है, पीएम मोदी का Congress पर वार