बल्लेबाजी बेहतर, लेकिन चेन्नई के लिये यह निराशाजनक सत्र : स्टीफन फ्लेमिंग

बल्लेबाजी बेहतर, लेकिन चेन्नई के लिये यह निराशाजनक सत्र : स्टीफन फ्लेमिंग

अमृत विचार। शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को रन बनाते देख चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राहत की सांस ली लेकिन लगातार चार हार के बाद उन्हें लगता है कि आईपीएल का यह सत्र टीम के लिये निराशाजनक है। पंजाब किंग्स से मिले 220 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई 18 रन से चूक गई। 

CSK के मुख्य कोच ने जताई चिंता 

फ्लेमिंग ने मैच के बाद मीडिया से कहा ,‘‘ अब तक यह सत्र निराशाजनक रहा है।’ उन्होंने कहा,‘‘कैचिंग खराब रही है लेकिन वह दोनों टीमों की ही खराब थी। लाइट के साथ कुछ दिक्कत थी या क्या, पता नहीं लेकिन फील्डिंग चिंता का विषय है।’ चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक पांच मैचों में 11 कैच टपका चुकी है और तीन कैच पंजाब किंग्स के खिलाफ छोड़े।

शुरुआती रनरेट खराब होने से आखिर में दबाव  

चेन्नई के लिये सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे और रचिन रविंद्र ने 69 रन की साझेदारी की। इसके बाद कोंवे और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिये 89 रन जोड़े। फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘ सकारात्मक बात यह है कि हमने बेहतर बल्लेबाजी की। शीर्षक्रम से मदद मिली जो अब तक नहीं मिली थी।’ उन्होंने आगे कहा,‘ बीच के ओवरों में हम रनरेट कायम नहीं रख सके जिससे आखिर में दबाव बढ गया। लेकिन इससे पहले हम जल्दी ही मैच से बाहर होते रहे हैं जिसे देखते हुए अंत तक मैच को खींचना सकारात्मक पहलू है। हमने फील्डिंग में मैच गंवा दिया।’ 

पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य की तारीफ  

फ्लेमिंग ने पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य की तारीफ की जिसने दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद 42 गेंद में 103 रन बनाये। यह उसका दिन था। उसने पहली ही गेंद से शानदार खेला। यह बहुत साहस की बात है कि पहली गेंद पर आउट होने के बाद आप इस तरह आकर ऐसी पारी खेलते हैं। 

’पंजाब के लिये 36 गेंद में 52 रन बनाने वाले शशांक सिंह ने प्रदेश स्तर की T20 स्पर्धाओं का समर्थन करते हुए कहा ,‘‘ इस तरह की लीग से ही प्रियांश आर्य , दिग्वेश राठी (लखनऊ सुपर जाइंट्स) जैसे खिलाड़ी निकले हैं।’ उन्होंने कहा,‘इस तरह की लीग में दूधिया रोशनी में कूकाबूरा गेंद से खेलने और दबाव का सामना करने का अनुभव मिलता है ।

ये भी पढ़े : IPL 2025: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया

 

ताजा समाचार

सर्राफा बाजार बेहाल, कानपुर में कारोबारी बोले- कर्मचारियों के पास काम तक नहीं, बाजार में सन्नाटा...
Kanpur: बच्चों की पहली पसंद बना कंप्यूटर ट्रेड, स्कूलों में कराए सर्वे में आया नतीजा, आठ स्कूलों में प्रशिक्षण की शुरू हुई तैयारी
Varanasi News | वाराणसी में 12वीं छात्र की हत्या.. स्कूल प्रबंधक के बेटे ने हेमंत पटेल को मारी गोली
Kanpur; आपके पास एक किलो सोना तो अब आप करोड़पति; सोना बना लखटकिया, अब 1,01,450 रुपये का 10 ग्राम
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: कानपुर के शुभम की मौत, लोगों में आक्रोश, कल आएगा पार्थिव शरीर
सड़क पर चलते हुए अब और सतर्क रहें, ये हैं बरेली के 51 मौत के पते