यूट्यूब लाया एडिटिंग के एडवांस फीचर्स, क्रिएटर्स बना सकेंगे बेहतरीन कंटेंट
.png)
अमृत विचार। यूटूएब ने अपने शॉर्ट्स क्रेटर्स के लिए एक बड़ा और बेहतरीन अपडेट टूल लाया है ये फीचर्स आपके वीडियो एडिटिंग को आसान और मजेदार बनाने के लिए लाया गया है। बता दे इनमें AI स्टिकर्स, इमेज स्टिकर्स टेम्पलेट्स एडवांस वीडियो एडिटर समेत आटोमेटिक सिंकिंग फीचर शामिल है। इस सुविधा को इसी साल ही रोलआउट किया जाएगा
एडवांस वीडियो एडिटिंग की सुविधा
बता दे अभी यूट्यूब पर बहुत ही बेसिक एडिटिंग कर सकते है लेकिन इस नए फीचर के माध्यम से आप अपने शॉर्ट्स में इनबिल्ट एडिटर से पहले से ज्यादा अच्छी तरीके से एडिट कर पाएंगे। इसमें ज़ूम इन और ज़ूम आउट, स्नैपिंग, क्लिप को Rearrange या फिर डिलीट कर सकते है। आप इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक, टाइम्ड टेक्स्ट ऐड करने की सुविधा प्रदान करेगा। यूट्यूब का कहना है कि जल्दी ही इन ऐप एडिटिंग को और आसान बनाया जायेगा।
प्री-टेम्पलेट्स भी पहले से रहेगा मौजूद
यूट्यूब अब टेम्पलेट्स इफ़ेक्ट जोड़ने की सुविधा भी लाने की तैयारी कर रहा है। इससे क्रिएटर्स अपनी गैलरी से फोटो को सीधा उठाकर पहले से तैयार टेम्पलेट्स में जोड़ देगा। जिस टेम्पलेट्स का आप इस्तेमाल करेंगे उसके असली क्रिएटर को ऑटोमेटिक क्रेडिट भी दिया जायेगा। इसमें क्रिएटर को इमेज स्टिकर्स बनाने की सुविधा भी दी जाएगी ताकि आप अपने वीडियो में अपने स्टाइल और पर्सनल टच को भी कायम रख सके।
यूट्यूब लाएगा AI बेस्ड स्टिकर्स
यूट्यूब ट्रेंड्स के साथ चलने के लिए अब AI बेस्ड स्टिकर्स को भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है इससे यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट कमांड देकर ही अपने लिए स्टिकर्स बना सकेंगे जिससे वीडियो में एक यूनिक लुक मिलेगा। वही अब क्रिएटर्स को म्यूजिक बीट्स के साथ अपनी वीडियो क्लिप मैन्युअल मैच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूट्यूब का फीचर ही ऑटोमॅटिकली वीडियो को चुने हुए गाने के साथ सिंक कर देगा। इससे एडिटिंग लगने वाला समय बचेगा और वीडियो प्रोफेशनल दिखेगी।
ये भी पढ़े : BSNL ने शुरू की 5G टेस्टिंग, करोड़ो यूजर्स को होगा इसका फायदा