Bareilly: होमगार्डों से अभद्रता मामले में फंसे भमोरा थाना प्रभारी, SSP ने बैठाई जांच

Bareilly: होमगार्डों से अभद्रता मामले में फंसे भमोरा थाना प्रभारी, SSP ने बैठाई जांच

बरेली, अमृत विचार: होमगार्डों को गधा, बंदर, उल्लू कहकर संबोधित करने के मामले में भमोरा थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जांच एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा को सौंपी है।

प्लाटून कमांडर ह्रदेश कुमार सक्सेना और बृजेश शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा आए दिन उन लोगों की चौराहा ड्यूटी, मुलजिम ड्यूटी, डाक ड्यूटी, बैंक ड्यूटी लगा देते हैं है। जो उनके पद के अनुरूप नहीं है। साथ ही अन्य लोगों के सामने उन्हें पशुओं और पक्षियों के नाम से संबोधित करके प्रताड़ित किया जाता है। थाना परिसर में लगे पौधों की रखवाली की ड्यूटी लगाई जाती है और कहा जाता है यदि एक भी फूल टूट गया तो एक दिन का वेतन काट दूंगा। 

आरोप है पांच मिनट भी लेट होने पर तस्करा डलवा दिया जाता है। वहीं मुलजिम ड्यूटी में तीन से चार घंटे अधिक ड्यूटी ली जाती है। कुर्सी पर यदि भूल से बैठ गए तो पैर मारने के आदेश दिए जाते हैं। दरोगा श्याम सिंह प्लाटून कमांडर को हड़काने पहुंचे, कहा कि आमद नहीं कराई तो तस्करा डाल दिया जाएगा।

होमगार्ड प्रकरण में एसपी दक्षिणी को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी- अनुराग आर्य, एसएसपी।