सांसद खेल महाकुंभः हॉकी में चैंपियन बना लखनऊ विश्वविद्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सांसद खेल महाकुंभ की हॉकी स्पर्धा के सीनियर बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम चैंपियन बनी। जूनियर बालक वर्ग का खिताब सरस्वती विद्या कन्या इंटर कॉलेज और बालिका वर्ग का बालिका विद्या निकेतन ने जीता। ताइक्वांडो जूनियर वर्ग में मुस्तफा अली, रिया कश्यप, सनोज, प्राची, मो.शाद, रिया वर्मा, कुनाल सिंह, खुशी, उमाहवर, जोया खान, अंशिका, और अथर्व गुप्ता ने अलग-अलग भार वर्गों में पहला स्थान हासिल किया।

2025 (17)

सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में लखनऊ विश्वविद्यालय का मुकाबला कालीचरण पीजी कॉलेज से हुआ। इस रोमांचक मैच में लखनऊ विवि ने 2-1 से जीत दर्ज की।बालिका वर्ग के फाइनल में लखनऊ विश्वविद्यालय और जेएनपीजी कॉलेज की टीमें भिड़ीं। ये मैच एकतरफा रहा। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय ने जेएनपी कॉलेज को 2-0 से पराजित किया। जूनियर बालक वर्ग में सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज ने सेठ एमआर जयपुरिया को 2-1 और बालिका वर्ग में बालिका विद्या निकेतन ने करामत इंटर कॉलेज को 2-0 से हराया। चौक में खेले गए बास्केटबाल सीनियर वर्ग बालक के फाइनल की तस्वीर साफ हो गई है। मंगलवार को क्रिश्चयन कॉलेज और बीबीडी यूनिवर्सिटी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बास्केटबाल जूनियर वर्ग में खिताबी मुकाबला पुलिस माडर्न स्कूल और एसआर जयपुरिया स्कूल के मध्य होगा।

यह भी पढ़ेः IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से हिसाब चुकाने उतरेगी एलएसजी, दोनों टीमों के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला 

 

संबंधित समाचार