Kanpur: निजी स्कूलों की खुलेगी कुंडली, RTE के तहत पुराने रिकॉर्ड के अनुसार बनेगी रैंकिंग
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 के बाद से इस प्रक्रिया में तेजी आएगी। बेसिक शिक्षा विभाग में स्कूलों की कुंडली बनाई जा रही है। इसमें पिछले साल के विवादित स्कूलों को शामिल किया जा रहा है। यह कुंडली 15 अप्रैल से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष भी रखी जाएगी।
आरटीई के तहत इस सत्र में लगभग 1 हजार निजी स्कूलों की लगभग 8 हजार सीटों पर प्रवेश लिया जाना है। अभिभावकों की ओर से बनाए जाने वाले रिकॉर्ड में ऐसे 50 स्कूलों को शामिल किया जाना है जो हर साल प्रवेश लेने में अनाकानी करते हैं। विभाग की ओर से ऐसे निजी स्कूलों की पूर्व में आई शिकायतों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। अधिकारियों की माने तो इसमें शहर के कई नामचीन स्कूल भी शामिल हैं।
प्रवेश लेने में अनाकानी करने वाले इन निजी स्कलों में प्रवेश के लिए पहले से ही खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से रोजाना प्रवेश का हिसाब लिए जाने का कार्य सौंपा जाएगा। इसी तरह स्कूलों के पुराने व नए रिकॉर्ड को 15 से पहले होने वाली प्रशासनिक बैठक में भी रखा जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार प्रवेश में आनाकानी करने वाले निजी स्कूलों को पहले ही चिन्हित कर शुरु से ही कड़ाई बरती जाएगी। इसकी प्रक्रिया विभाग में शुरू हो गई है।
प्रवेश के लिए छोटे स्कूल आगे
शिक्षा विभाग की ओर से निकाले जा रहे रिकॉर्ड में आरटीई के तहत प्रवेश लेने में छोटे स्कूल आगे साबित हुए हैं। नए सत्र में इन स्कूलों ने अब तक 20 फीसदी प्रवेश ले लिए हैं। इसके अलावा इन स्कूलों की अब तक विभाग में किसी तरह की शिकायत भी नहीं आई है। उधर प्रवेश लिए जाने के मामले में शहर के नामचीन स्कूल अभी भी पीछे हैं।