Kanpur: हैलो! मैं आरएम बोल रहा हूं, तुरंत 15000 भेजो: रोडवेज में ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर वसूली करने वाला गैंग सक्रिय...
यूपी के सभी आरएम, एआरएम एवं सेवा प्रबंधकों को सतर्कता के निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में अधिकारियों, चालक, परिचालक व अन्य कर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने के नाम पर वसूली करने वाला गैंग सक्रिय है। मेरठ में एक परिचालक को गैंग के सदस्य ने आरएम बनकर फोन करके कहा कि तुम्हारा ट्रांसफर हो गया है, अगर ट्रांसफर रुकवाना है तो 15000 रुपये तुरंत भेजो।
इस खुलासे के बाद 4 अप्रैल को क्षेत्रीय प्रबंधक मेरठ संदीप कुमार नायक ने कानपुर समेत सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को अलर्ट किया है। इसकी खुफिया जांच शुरु हो गई है।
मुझे नहीं चाहिए, ऊपर पैसा पहुंचाना है
मेरठ जोन के सोहराब गेट डिपो के परिचालक नदीम अहमद के पास 3 अप्रैल को रात 10 बजे उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। उधर से बताया गया कि मैं आरएम मेरठ बोल रहा हूं, तुम्हारा ट्रांसफर देवीपाटन हो रहा है, इसको रुकवाने के लिए खर्च करना पड़ेगा। मुझे नहीं चाहिए, ऊपर पहुंचाना पड़ेगा 15,000 रुपया। मुझे रुपये पहुंचाओ।
इस पर परिचालक नदीम ने कहा कि सर कहां भिजवाने हैं तो बोला गया कि जहां कैफे है, वहां जाकर मेरी बात करा करा देना। तुम वहां जाकर पैसे डाल देना, हम तुमको एक लेटर देंगे, उसे अपने पास रख लेना। परिचालक ने इस बाबत अधिकारियों को बताया। उक्त फोन नंबर की जांच पड़ताल की गई तो कॉलर आईडी पर कोई नाम नहीं आ रहा है, बल्कि आरएम दिल्ली लिखा आया।
इसके बाद पूरे यूपी के आरएम, एआरएम, सेवा प्रबंधकों को पत्र लिखकर कहा गया है कि यदि इस प्रकार की कोई कॉल आती है या संपर्क करता है तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दें। इस संबंध में झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी का कहना है कि मेरठ की घटना के बाद पूरे प्रदेश के सभी परिक्षेत्रों को सतर्क किया गया है।