IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से हिसाब चुकाने उतरेगी एलएसजी, दोनों टीमों के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घरेलू मैदान पर मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स से हिसाब बराबर करने उतरेगी। आईपीएल के इस संस्करण में लखनऊ सुपर जांयट्स का पहला मुकाबला दिल्ली से हुआ था, जिसमें दिल्ली ने उसे तीन गेंद बाकी रहते एक विकेट से हरा दिया था। ऐसे में लखनऊ सुपरजायंट्स के पास अपना हिसाब बराबर करने का शानदार मौका है। राजस्थान रॉयल्स को उसके ही घर जयपुर में हराकर लौटे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इकाना स्टेडियम में जीत के सिलसिला को बनाए रखने के लिए उतरेगी। वहीं पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स इस मैच से जीत की लय को पाना चाहेगी।
इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें टक्कर की हैं। लखनऊ टीम के बल्लेबाजों के फार्म में आने के बाद उनके शानदार प्रदर्शन के चलते विरोधी टीमों में खलबली मची हुई है। बल्लेबाजों में सबसे पहले निकोलस पूरन का नाम आता है। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी टीम के लिए जीत की गारंटी बन गई है। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 75 रन बनाए थे। ईडन गार्डन में केकेआर के खिलाफ नाबाद 87, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61, सनराइजर्स के खिलाफ 70 और दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 75 रन बनाये हैं। अब तक आठ मैचों में 350 से अधिक रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर है। इसके बाद मार्करम और मिचेल मार्श भी फार्म में चल रहे हैं। मार्करम ने आरआर के खिलाफ 66, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 53 और केकेआर के खिलाफ 47 रन बनाए हैं। आयुष बदोनी और अब्दुल समद भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी एलएसजी की कमजोर गेंदबाजी उनके लिए मुसीबत बन रही है। स्पीड स्टार कहे जाने वाले मयंक यादव के मैदान में उतरने को सभी को बेसब्री से इंतजार है। दिल्ली के खिलाफ उनके खेलने की संभावना है।
केएल राहुल के लिए करनी होगी किलेबंदी
एलएसजी के पूर्व कप्तान रहे केएल राहुल लखनऊ की हार का बड़ा कारण बन सकते हैं। दिल्ली टीम में शामिल राहुल को रोकने के लिए एलएसजी को पूरी तैयारी के साथ उनकी किलेबंदी करनी होगी। उन्हें रोकने के लिए पूरा दमखम लगाना होगा। वह इकाना स्टेडियम की चप्पे-चप्पे से वाकिफ है। पहले तीन सत्रों में वह सुपर जायंट्स की कप्तान भी रह चुके हैं। राहुल इस समय शानदार फार्म में भी हैं। उन्होंने छह मैचों में 53.20 की औसत से 266 रन का योगदान दिल्ली को दे चुके है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव किसी भी टीम को सस्ते में निपटा सकते हैं। उन्होंने सात मैच में 14.58 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। मिचेल स्टार्क भी लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबले
कुल मैच हुए- 5
दिल्ली जीता- 3
लखनऊ जीता- 2
यह भी पढ़ेः दोहरी फीस वसूल रहा लखनऊ विश्वविद्यालय, छात्रों ने दो बार शुल्क भुगतान की शिकायत, परेशान हो रहे छात्र
