KGMU रेजिडेंट एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को लिखा पत्र, NEET PG की परीक्षा एक ही पाली में कराने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) रेजिडेंट डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र लिख कर नीट पीजी 2025 की परीक्षा एक ही पाली में कराने की मांग की है। एसोशिएशन का मानना है कि एक पाली में परीक्षा अधिक पारदर्शी रहेगी।

केजीएमयू रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के डॉ. दिव्यांश सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट परीक्षा की निष्पक्षता, पारदर्शिता और एकरूपता के लिए में कई-पाली पैटर्न को बंद कर दिया था। इसका मकसद सभी परीक्षार्थियों को एक ही प्रश्नपत्र देना था। इससे किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है। इसके विपरीत कई पालियों में परीक्षा से अन्य प्रकार की कठिनाई भी होती हैं। विषयवार प्रश्न वितरण में भिन्नता आती है। पिछले वर्षों में शिफ्टों के बीच प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई में भिन्नता देखी गई है। इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र के माध्यम से परीक्षा एक ही पाली में आयोजित कराने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ेः बलरामपुर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट फिर खराब, जंबो सिलेंडर से शुरू कराई ऑक्सीजन की आपूर्ति

 

संबंधित समाचार