बरेली: नाथ धाम टाउनशिप को मिली रफ्तार, एएमयू ने सौंपी सर्वे रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार: बदायूं रोड पर नाथ टाउनशिप बनाने की बरेली विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना जल्द ही परवान चढ़ सकती है। रामगंगा की बाढ़ के चलते जलभराव से बचाव के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने सर्वे रिपोर्ट साेमवार को बीडीए को सौंप दी है। प्राधिकरण के अफसरों कहना है कि जल्द ही जमीन का अधिग्रहण शुरू कराया जाएगा।
दरअसल, बीडीए की बदायूं रोड पर नाथ धाम आवासीय योजना प्रस्तावित है। 270 हेक्टेयर में टाउनशिप बसाने की योजना है। इसके लिए डिमांड सर्वे भी निकाला गया था, जिसमें आठ हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। बीडीए के अफसरों ने समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 164.5 मीटर रखी है। पड़ोस में रामगंगा के कारण टाउनशिप के कुछ हिस्सों में जलभराव की आशंका को देखते हुए बीडीए ने दो माह पहले फरवरी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों को सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी थी। विशेषज्ञों ने सर्वे करने के बाद रिपोर्ट सोमवार को सौंप दी है।
बीडीए के अधिकारियों के मुताबिक, सौंपी गई सर्वे रिपोर्ट में रामगंगा नदी के नजदीक होने की वजह से समुद्र तल से 163.5 मीटर ऊंचाई पर योजना के विकास का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा विशेषज्ञों ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए टाउनशिप के पूर्वी हिस्से में बांध या दीवार बनाने का भी सुझाव दिया है। रिपोर्ट के साथ विशेषज्ञों के सुझावों के बाद अधिकारियों की ओर से इस योजना को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास तेज किए जाएंगे।
दो माह से सर्वे चल रहा था। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने सर्वे करके रिपोर्ट दे दी है। उनके सुझावों को अमल में लाते हुए टाउनशिप की कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही है। जल्द ही टाउनशिप के लिए किसानों की जमीनों के अधिग्रहण का कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा- मनिकंडन ए, बीडीए उपाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- 33 IAS का तबादला, बरेली के डीएम बने अविनाश सिंह, रविन्द्र कुमार को आजमगढ़ की जिम्मेंदारी
