महराजगंज: नेपाल सीमा पर बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार
महराजगंज। उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में 22वीं वाहिनी एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) की सीमा चौकी झूलनीपुर की टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाल सीमा पर घुसपैठ करते हुये एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती देर रात ग्राम मटरा के पास, सीमा स्तंभ संख्या 501/6 के नजदीक एक व्यक्ति को नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश करते देखा गया।
उसे रोककर पूछताछ की गई, लेकिन वह हिंदी नहीं समझ पा रहा था। इसके बाद बांग्ला भाषा के जानकार उप-निरीक्षक सुदिप साठा की सहायता से उसकी पहचान पूछी गई। उसने बांग्ला में लिखकर अपना नाम प्रदीप कुमार राय (48)निवासी हिंदू पाड़ा, पोस्ट ऑफिस बटताला, थाना बोदा, जिला पंचगढ़, बांग्लादेश बताया।
तलाशी के दौरान उसके पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, वीजा, पहचान पत्र आदि नहीं मिले। केवल एक प्लास्टिक की बोरी में दो जैकेट, एक लाइटर, आधा किलो चावल, एक पाव चीनी और कुछ भुने हुए आलू मिले। वह व्यक्ति बांग्ला स्पष्ट रूप से बोलता है और हिंदी को थोड़ा बहुत समझ सकता है।
भारत में आने के उद्देश्य के बारे में उसने स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। चूंकि उसके पास कोई अवैध सामग्री नहीं मिली, लेकिन वह दस्तावेज़ विहीन था और संदिग्ध परिस्थितियों में सीमा पार कर रहा था, इसलिए उसे विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 ए के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि अवैध तरीके से घुसपैठ करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार की गई है। जिससे कई बिंदुओं पर पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें:-UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: कौशल राज शर्मा बने मुख्यमंत्री के सचिव, कई जिलों के DM भी बदले, देखें लिस्ट
