Kanpur में गलत इंजेक्शन लगाने से भाजपा नेत्री की मौत: परिजनों का हंगामा, बेटी के साथ अस्पताल प्रबंधन ने की अभद्रता

Kanpur में गलत इंजेक्शन लगाने से भाजपा नेत्री की मौत: परिजनों का हंगामा, बेटी के साथ अस्पताल प्रबंधन ने की अभद्रता

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरु कर दिया। जिस पर भड़के अस्पताल प्रबंधन ने मृतक भाजपा नेत्री की बेटी के साथ अभद्रता की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।

कल्याणपुर निवासी सुनीता शुक्ला भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव थी। उनकी बेटी रिचा के मुताबिक दो दिन पहले मां के पैर की नसों में सूजन आ गई थी। जिसके चलते उन्हें बुधवार शाम आवास विकास तीन स्थित अर्शिया हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कर बिना स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बुलाए ही स्टॉप ने उनका इलाज शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा भाजपा नेत्री सुनीता को इंजेक्शन लगाएं जाने के बाद अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। 

इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता। भाजपा नेत्री ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी होते ही परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरु कर दिया। जिस पर भड़के अस्पताल प्रबंधन व संचालक ने परिजनों के साथ मारपीट व जमकर अभद्रता की। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा काट रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर मामले की रिपोर्ट मुख्यचिकित्सा अधिकारी को भेज आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 10 हजार घूस लेते आपूर्ति विभाग का वाणिज्य निरीक्षक गिरफ्तार: कानपुर में एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा

 

ताजा समाचार