बरेली में 66 लोगों पर हुई FIR, दोनों पक्षों पर भिड़ने के बाद कार्रवाई 

बरेली में 66 लोगों पर हुई FIR, दोनों पक्षों पर भिड़ने के बाद कार्रवाई 

बरेली, अमृत विचार: ग्राम पंचायत मुड़िया अहमदनगर के गांव खेड़ा तकिया में सोमवार रात हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के 66 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दरोगा शिव कुमार मिश्रा की तहरीर पर थाना इज्जतनगर में एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के नौ लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

गांव खेड़ा तकिया में सोमवार रात वाजिद और अनिल पक्ष के बीच टकराव हो गया था। वाजिद पक्ष का आरोप था कि अनिल, नेत्रपाल, सुमित, आशुतोष, पकंज, छोटे, भूटानी उर्फ जसपाल और 20-25 लोगों ने उनके घर फायरिंग और मारपीट की। मारपीट में उनके पिता रफीक, पत्नी शबीना, नावेद और उनका साला सलमान घायल हो गए।

वहीं दूसरे पक्ष के अनिल का आरोप था कि वाजिद पक्ष के लोग उन्हें पकड़कर पीट रहे थे। उनके परिवार को लोग छुड़ाने आए तभी विवाद हो गया। मारपीट में वह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर थाना इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और वाजिद पक्ष के पांचों घायलों को जिला अस्पताल भेजा और अनिल और वाजिद पक्ष के इरशाद को थाने भेज दिया।

इस मामले में दरोगा शिवकुमार मिश्रा के मुताबिक विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने अनिल पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोगों को चीख-चीख कर मारने की बात कह रहे थे। वहीं वाजिद पक्ष के लोग अनिल पक्ष को मारने की बात कहते हुए गालीगलौज कर रहे थे। मारपीट और पथराव के कारण बरेली पीलीभीत मार्ग जाम हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा और लोगों को रोड से हटाकर जाम खुलवाया। दरोगा ने अनिल, नेत्रपाल, सुमित, आशुतोष, पकंज, छोटे, भूटानी उर्फ जसपाल समेत 20-25 लोगों के खिलाफ और वाजिद पक्ष के रफीक शाह, शफीक शाह, इरशाद, वाजिद, नावेद, इरफान, चांद, मुजाहिद और छोटे समेत 20-25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- Bareilly: धार्मिक स्थल से दूर मीट की दुकानें खोलने की मांग, बोले- विक्रेताओं को रहा नुकसान