कासगंज: सड़क पर खुली मिली मीट की दुकाने तो राज्य महिला आयोग की सदस्य खफा

कासगंज: सड़क पर खुली मिली मीट की दुकाने तो राज्य महिला आयोग की सदस्य खफा

कासगंज, अमृत विचार। चैत्र नवरात्रि को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। उन्होंने मंदिरों के आस-पास मीट की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन उनके आदेश का पालन कासगंज शहर में होता हुआ नहीं मिल रहा। यह आदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड की पड़ताल में साबित हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मीट की दुकानों को बंद कराने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ नवरात्रि की पूर्व संध्या पर सड़कों पर निकल आईं। उन्होंने चामुंडा मातारानी के दर्शन किए। बाद में वह सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन की हकीकत देखने के लिए निकल पड़ीं। उन्होंने मंदिर के आसपास मीट की दुकानों को खुला देखा, तो दंग रह गई। साथ ही उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से वार्तालाप कर उन्हें मीट की दुकानें खुलने के बारे में बताया। कहा कि सीएम के आदेशों का पालन नहीं हो रही है। नवरात्र पर मंदिर जाने वाले देवी भक्तों की भावनाएं आहत हो रही है। शीघ्र ही दुकानों को बंद कराया जाएगा।