कासगंज: एमएलसी रजनीकांत बोले- सरकार ने विकास कार्यों को दी गति, योजनाओं का पात्रों को मिला लाभ

कासगंज: एमएलसी रजनीकांत बोले- सरकार ने विकास कार्यों को दी गति, योजनाओं का पात्रों को मिला लाभ

कासगंज, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में आठ वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकाल को सुशासन के रूप में मनाया गया। दूसरे दिन विकास भवन में सभी विभागों द्वारा अपने जनपद में हुए विकास कार्यों एवं जनता को दी गई सुविधाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने किया।

एमएलसी रजनीकांत ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों को गति दी है। योजनाओं का पात्रों को लाभ मिल रहा है। विकास भवन में प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। जिले में नियुक्त हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत जिले के कृषकों को कृषि यंत्र, व जिला उद्योग के माध्यम से अग्रणी बैंक द्वारा उद्यमियों के लिए चेक का वितरण भी किया गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश अपराध मुक्त राज्य बन गया है। जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार एवं संगठन का पहला उद्देश्य गरीबों, शोषितों और वंचितों को न्याय दिलाना एवं प्रत्येक समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाना है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान ज्ञान प्रकाश गुप्ता, नवल कुलश्रेष्ठ, विधायक सदर देवेंद्र राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, राजवीर भल्ला, डॉ. बीडी राना, बॉबी कश्यप, केपी सिंह, अनुरोध प्रताप सिंह चौहान, आकाशदीप वर्मा रानू, सुरेश गुप्ता, शिव प्रताप सोलंकी, संपूर्णानंद भारद्वाज, राहुल वर्मा, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: हत्या के मामले में 12 साल बाद मिली सजा, दो भाइयों समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास