मुरादाबाद : बर्खास्त सिपाही समेत 5 ने मांगी रंगदारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने हिमगिरी कालोनी निवासी बर्खास्त सिपाही महेंद्र पाल सिंह, उसके दो बेटे नितिश कुमार व बलवंत सिंह और बरेली निवासी जगदीश व मझोला के डिडौरी निवासी नरेश के खिलाफ मारपीट और रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज की है। यह मुकदमा आशियाना फेज-2 निवासी अधिवक्ता महावीर प्रसाद मौर्य की तहरीर पर कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।
थाना सिविल लाइंस के आशियाना फेज-2 निवासी महावीर मौर्य वकालत करने के साथ ही सामाजिक संगठन अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कोर्ट में लगाई गई अर्जी में बताया कि हिमगिरी कालोनी निवासी नीतिश कुमार सिंह, उसके पिता महेंद्र पाल सिंह, भाई बलवंत सिंह और बरेली के फरीदपुर थाना के गांव कीरतपुर निवासी जगदीश व मझोला के डिडौरी निवासी नरेश का एक गैंग है। इसका सरगना सिपाही महेंद्र पाल सिंह है जो कि घोषित भू-माफिया है और नौकरी से बर्खास्त हो चुका है। आरोप लगाया कि इन लोगों की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। महावीर मौर्य के अनुसार आरोपियों के खिलाफ वह तीन पीड़ितों की पैरवी किए हैं। जिसके बाद से आरोपी उनसे रंजिश रखते हैं।
आरोप लगाया कि ये सभी बार-बार उनके खिलाफ झूठी शिकायतें कराकर ब्लैकमेल कर रहे हैं और धमकी देते हैं। आरोपी हत्या कराने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की डिमांड कई बार कर चुके हैं। आरोप लगाया कि 30 मई 2023 को दोपहर लगभग 12 बे वह सीजेएम कोर्ट गए थे, वहां कोर्ट के बाहर ही आरोपियों ने उन्हें रोक कर गाली गलौज और अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। यहां तक कहा कि यदि जिंदा रहना चाहता है तो 15 लाख रुपये दे दो वरना तुम्हारी लाश किसी दिन सड़क किनारे पड़ी मिलेगी। पीड़ित अधिवक्ता के अनुसार घटना के दौरान आरोपी नीतिश कुमार को पकड़ कर बार में ले गए और वहां से उसे पुलिस के हवाले कर दिया, बाकी वहां से फरार हो गए।
बताया कि इसकी शिकायत सिविल लाइंस थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक से की, लेकिन कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई। बाद में परेशान होकर कोर्ट में अर्जी लगाई। जहां से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए। थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि कोर्ट के आदेश से अधिवक्ता महावीर मौर्य की तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं : Moradabad Double Murder: दादी और बुआ की बेरहमी से हत्या, युवक ने हथौड़े से कुचल कर मार डाला