घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी, बनभूलपुरा में रीफिलिंग का भंडाफोड़

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में घरेलू गैस की कालाबाजारी पकड़ में आई। यहां घरेलू गैस सिलेंडर का स्टॉक कर गैस रीफिलिंग की जा रही थी। टीम ने मौके से रीफिलिंग के उपकरण समेत 19 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। 

पूर्ति निरीक्षक ललित मोहन मेर ने बताया कि मुखबिर ने उप जिलाधिकारी को कालाबाजारी की सूचना दी थी। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने टीम के साथ बनभूलपुरा स्थित उत्तर उजाला के पीछे छापेमारी की। यहां टिन शेड के नीचे टीम को 19 घरेलू गैस सिलेंडर मिले, जिसमें से कई सिलेंडर भरे हुए थे। मौके से सिलेंडर के अलावा एक इलैक्ट्रानिक कांटा, एक हैड ऑपरेटेड पम्प, एक लोहे का पाइप, एक इलेक्ट्रॉनिक मोटर, दो रेग्युलेटर बरामद हुए, जिनसे गैस रीफिलिंग की जा रही थी।

बड़ी बात यह है कि खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला और न ही वहां जमा भीड़ से टीम कुछ उगलवा पाई। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक ललित मोहन मेर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित समाचार