बहराइचः कुत्तों का कहर बरकरार... फिर बनाया मासूम को शिकार, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
खैरीघाट, बहराइच, अमृत विचार। जिले के शिवपुर इलाके में शुक्रवार सुबह नित्य क्रिया के लिए जा रही बालिका पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। बालिका को सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर विकास खंड में कुत्तों के हमले पुनः बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक सामने आया है। शुक्रवार सुबह शौच के लिए निकली 9 वर्षीय बालिका समरीन पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल समरीन को परिजनों ने सीएचसी शिवपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया।
मूल रूप से छिटनपुरवा गांव की रहने वाली समरीन दो दिन पहले ग्राम पंचायत रखौना के कम्हरिया गांव में अपने मामा के घर आई थी। घात लगाए बैठे कुत्तों ने उस पर झपट्टा मार दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह बालिका को कुत्तों से बचाया। इलाके में बीते कुछ महीनों से कुत्ते शांत थे, लेकिन अब फिर से उनके हमले शुरू हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत है। लोगों का कहना है कि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इस मामले में खंड विकास अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल नंबर रिसीव नहीं हुआ।
यह भी पढ़ेः आखिर कौन बनेगा बिहार महागठबंधन का CM फेस, नहीं बन पा रही सहमती... उलझी गुत्थी
