मुरादाबाद : लू से बचाव के लिए रहें सतर्क, सीएमओ कार्यालय में बना कंट्रोल रूम
जानकारी व सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन 104 व जनपदीय कन्ट्रोल रूम नम्बर 0591-2411224 पर कर सकते हैं कॉल
मुरादाबाद, अमृत विचार। इन दिनों गर्मी व लू से लोग बेहाल हैं। जरा सी असावधानी लोगों को बीमार बना रही है। इसे देखते हुए लू व गर्मी से बचाव व जानकारी के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में अब जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कर इसका नंबर जारी किया गया है। जिस पर संपर्क कर लोग सहायता ले सकते हैं। बीमार होने पर इलाज के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि हीटवेव से जागरूकता, बचाव व इलाज के बारे में जानकारी के लिए उनके कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया है। जनपदीय कन्ट्रोल रूम के नम्बर 0591-2411224 पर कॉल कर लोग जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि गर्मी व लू से बचने के लिए जरूरी है कि हम सभी सतर्क रहें और गर्मी से जुड़ी बीमारियों के लक्षणों को पहचानें। जैसे बेहोशी, चक्कर आना, कमजोरी, अत्यधिक पसीना, मांसपेशियों में ऐंठन और शरीर का तापमान बढ़ना इसका लक्षण है। ऐसे लक्षण दिखने पर टोल फ्री नंबर के अलावा जनपदीय कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद में सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक, SSP सतपाल अंतिल ने ब्लैक स्पॉटों को चिन्हित कर किया निरीक्षण
