लोगों का आशियाना बनेगा आगरा एक्सप्रेस-वे का किनारा, नई आवासीय योजना के लिए स्थलीय सर्वेक्षण शुरू
- एलडीए मोहान रोड के पास 4 हजार एकड़ में विकसित करेगा योजना - चार लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा आशियाना, शुरू किया सर्वेक्षण
लखनऊ, अमृत विचार : शहर के विस्तार को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण मोहान रोड स्थित आगरा एक्सप्रेस-वे के पास जल्द एक और आवासीय योजना लाने जा रहा है। इस योजना में चार लाख से ज्यादा लोगों को आशियाना मिलेगा। क्षेत्र का ड्रोन सर्वे हो चुका है और अब स्थलीय सर्वेक्षण शुरू हो गया है। जल्द कार्ययोजना तैयार करके प्रस्ताव बोर्ड बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना के पास उसी तर्ज पर एक और योजना जल्द विकसित करेगा। यह आवासीय योजना आगरा एक्सप्रेस-वे के पास 4 हजार एकड़ (1850 हेक्टेयर) में बसेगी और भूखंड, अपार्टमेंट, फ्लैट, कॉलाेनी, शहरी आवास आदि की बिक्री की जाएगी। करीब चार लाख से अधिक लाेगों को यहां भूखंड व घर मिलेंगे।
इस योजना में 11 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी। पूरी कार्ययोजना जल्द तैयार करके प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा और शासन से स्वीकृति मिलने पर काम शुरू हो जाएगा।
बीकेटी में आवासीय योजना का स्थलीय सर्वेक्षण शुरू
एलडीए ने बीकेटी में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना का स्थलीय सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। यह टाउनशिप 3500 एकड़ में विकसित की जाएगी। इसमें ग्राम भौली, बारूमऊ, धतिगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पूरबगांव, सैरपुर, पुरवा, फर्रुखाबाद, कोडरी मौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर व पल्हरी गांव की जमीन क्रय व लैंड पूलिंग करके जुटाई जाएगी और यहां भूखंड, अपार्टमेंट, काॅलोनी, मल्टीस्टोरी, रो-हाउस आदि बनाकर लोगों बेचे जाएंगे।
इस आवासीय योजना में करीब पांच लाख लोगों को आशियाना मिलेगा। पूर्व में ड्रोन सर्वे कराया गया था। अब तहसीलदार, लेखपाल व अमीन द्वारा जमीन की वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए धरातल पर सर्वेक्षण शुरू हो गया है। इसमें सरकारी जमीन, पेड़, बाग, खेत, नलकूप, घर आदि परिसंपत्तियों की जानकारी की जा रही है। खतौनी लेकर मिलान भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :
लखनऊ में नेहरू मंजिल सील, ED ने की कार्रवाई, जानिये कांग्रेस ने क्या कहा...
