IPL 2025 : MI के पूर्व मुख्य कोच बाउचर बोले- फिर लय में आ रहे हैं रोहित शर्मा और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे। रोहित इस सत्र में छह मैचों में अर्धशतक नहीं बना सके। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है। मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल प्रसारकों से कहा, हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे। मुझे उसके तेवर पसंद आये। उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे। वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा। 

वहीं नौ गेंद में 21 रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के बारे में उन्होंने कहा, हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है। जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है। अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है। इससे उसका आत्मविश्वास बढेगा। विल जैक्स के बारे में उन्होंने कहा, वह दबाव में लग रहा है और उस तरह से प्रदर्शन नहीं रहा है, जैसा वह करना चाहता होगा। लेकिन वह शानदार खिलाड़ी है और जबर्दस्त हरफनमौला है। उसने कुछ अहम विकेट लिये जिससे बतौर बल्लेबाज भी उसका आत्मविश्वास बढ़ा है। 

आखिरकार वह योगदान दे पा रहा है और इस लय को कायम रखना चाहेगा। पांड्या के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा, हार्दिक पांड्या मोर्चे से अगुवाई कर रहा है। गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग। वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और कभी हार नहीं मानता।


कठिन विकेटों के अनुकूल ढलना होगा : विटोरी 
मुंबई। अपने बल्लेबाजों से कठिन पिचों के अनुरूप शैली में बदलाव का आग्रह करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं हो सकती और उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा। मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया । सनराइजर्स पांच विकेट पर 162 रन ही बना सके। मुंबई के आफ स्पिनर विल जैक्स ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये। विटोरी ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि पिच पर किसी का नियंत्रण नहीं है तो यह तकदीर की भी बात है कि हमें ऐसे विकेट मिल रहे हैं जो हमें रास नहीं आ रहे।

उन्होंने कहा, हमें हालात के अनुकूल ढलना ही होगा। हमें पता है कि चेन्नई में या अहमदाबाद में ऐसे हालात होंगे। हम हर जगह यह सोचकर नहीं जा सकते कि अनुकूल पिचें मिलेंगी । अब हमें यह समझकर उसके अनुरूप खेलना होगा। विटोरी ने कहा, मुंबई के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया । यह कठिन पिच थी । मुंबई ने हालात को बखूबी समझा और उसका पूरा फायदा उठाया। उनके पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या जैसे शानदार गेंदबाज हैं । बीच के ओवरों में उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ें : MI vs SRH : मुश्किल विकेट पर जिस तरह गेंदबाजी की, उससे खुश हूं...जीत से गदगद हार्दिक पांड्या ने कहा

संबंधित समाचार