दिव्यांग सशक्तिकरण पर पुनर्वास विवि का सक्षम ट्रस्ट से समझौता

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

-सक्षम ट्रस्ट और पुनर्वास विश्वविद्यालय के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता

लखनऊ, अमृत विचार: दिव्यांगजनों की उच्च शिक्षा में भागीदारी को प्रभावी बनाने और उनकी क्षमताओं का विकास करने सहित सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय और नई दिल्ली का सक्षम ट्रस्ट मिलकर कार्य करेंगे। इसे लेकर विश्वविद्यालय और ट्रस्ट के बीच समझौता किया गया है। कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा है कि समझौता के माध्यम से दोनों संस्थाएं मिलकर दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षा, सहायक तकनीक, पुनर्वास सेवाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का एक समग्र और प्रभावशाली ढांचा तैयार करेंगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव रोहित सिंह व सक्षम ट्रस्ट की ओर से मैनिजिंग ट्रस्टी दिपेन्द्र मनोचा, रमी सेठ व प्रो. अरुणी शर्मा उपस्थित रहे। अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. विनोद कुमार सिंह, विश्वविद्यालय कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. अवनीश चंद्र मिश्र, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. सीके दीक्षित, विशेष शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. कौशल शर्मा, डॉ. विजय शंकर शर्मा एवं डॉ. आद्या शक्ति राय आदि उपस्थित रहे।

सुलभ, गुणवत्ता युक्त और समावेशी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

इस समझौते से सहायक तकनीकों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक ढांचे में एकीकृत किया जाएगा। छात्रों, शिक्षकों और सहयोगी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण और क्षमतावर्धन के अवसर बढ़ेंगे। पुनर्वास कार्यक्रमों के माध्यम से जीवन कौशल, मानसिक स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

समझौते के प्रमुख बिंदु

  • संयुक्त अनुसंधान, नवाचार को बढ़ाव
  • शैक्षिक समावेशन और क्षमतावर्धन
  • डिजिटल एवं ब्रेल फॉर्मेट में पाठ्य सामग्री का विकास
  • स्क्रीन रीडर, मैग्नीफायर और विशेष सॉफ़्टवेयर की व्यवस्था
  • विश्वविद्यालय परिसर में टेक्नोलॉजी लैब्स और रिसोर्स सेंटर्स की स्थापना
  • डिजिटल डिवाइस और साक्षरता बढ़ेगी

समझौते से लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट आदि पर उपयोग और दक्षता बढ़ाने पर कार्य किया जाएगा। स्क्रीन रीडर, जूम सॉफ्टवेयर, इंटरनेट नेविगेशन और ईमेल आदि पर प्रशिक्षण होगा और आत्म-निर्भरता जैसे जीवन कौशल पर फोकस किया जाएगा।


ये भी पढ़े :  

लखनऊ में नेहरू मंजिल सील, ED ने की कार्रवाई, जानिये कांग्रेस ने क्या कहा...

लखनऊ में आयोजित होगा खेलों का महाकुंभ, KD सिंह बाबू स्टेडियम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

संबंधित समाचार