Bareilly: 40 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के तहत 12 से 16 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य, 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉक कार्य और 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की वजह से 40 से अधिक ट्रेनें निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को रि-शिड्यूल, नियंत्रित, मार्ग परिवर्तित, शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से 12 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाली 15081 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस और 15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से 13, 15, 16, 17, 18, 20, 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30 अप्रैल और 1, 2, 4 मई को चलने वाली 05578 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
21, 28 अप्रैल और 5 मई को 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस, 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल और 1, 6 मई को 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, 17, 24 अप्रैल 1 मई को 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 19, 26 अप्रैल 3 मई को 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस और 25 अप्रैल, 2 मई को 05049 छपरा-अमृतसर निरस्त रहेगी।
इसके अलावा 19, 26 अप्रैल को 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बढ़नी स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी। 19, 26 अप्रैल को 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बढ़नी से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
12 अप्रैल से 3 मई तक 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा, भटनी, मऊ, वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 अप्रैल को 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी, गोण्डा, गोरखपुर, छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औंड़िहार, मऊ, भटनी, छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
15 अप्रैल से 2 मई तक 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी, गोण्डा, गोरखपुर, छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औंड़िहार, मऊ, भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस, 12212 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15114 छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस, 15113 गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस, 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन भी बदले हुए मार्ग से चलाई जाएगी।
मुरादाबाद मंडल में भी ब्लॉक से ट्रेनें होंगी प्रभावित
मुरादाबाद मंडल के गाजियाबाद-मुरादाबाद दोहरी लाइन रेल खंड में हकीमपुर-कैलासा स्टेशन के बीच समपार फाटक संख्या 12 सी और अमरोहा-काफुरपुर स्टेशन के बीच समपार संख्या 32 सी पर अंडरपास निर्माण के लिए 10 अप्रैल को कैलासा रेलखंड और 14 और 17 अप्रैल को अमरोहा-काफुरपुर रेलखंड में ब्लॉक के चलते 15910 अवध असम एक्स्रपेस, 20504 राजधानी एक्स्रपेस, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। इसके अलावा नौ ट्रेनों का संचालन देरी से किया जाएगा।
फिरोजपुर मंडल में भी ब्लॉक से मार्ग होंगे परिवर्तित
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर स्थित जालंधर छावनी स्टेशन पर पुनर्विकास के कार्य की वजह से ब्लॉक से ट्रेनों का पुनर्निर्धारण, नियंत्रण और मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। 8, 13, 15, 18 अप्रैल को 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।
19 अप्रैल को 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस लालकुआं से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर और फिरोजपुर मंडल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 18 अप्रैल को 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन छपरा से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर और फिरोजपुर मंडल में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
राज्यरानी एक्सप्रेस को किया गया बहाल
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए निरस्त की गई 22453/22454 लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन राज्यरानी एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ जंक्शन से 9 अप्रैल को और मेरठ सिटी से 10 अप्रैल को 22453/22454 लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन राज्यरानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार करार पुलिया के नीचे गिरी, चार लोग थे सवार