Moradabad : सीएम ग्रिड परियोजना के कार्य में बरसात से पहले दिखानी होगी तेजी, यह मिलेंगी सुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

25 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है डेढ़ किलोमीटर लंबी सुविधायुक्त सड़क का निर्माण,

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड) के अन्तर्गत 25 करोड़ रुपये की लागत से चौधरी चरण सिंह चौक से लेकर केल्टन स्कूल तक 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य में सुस्ती को छोड़कर बरसात से पहले काम में तेजी दिखानी होगी। अन्यथा बारिश होने पर इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में और मुसीबत होगी।

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड) के अंतर्गत चयनित चौधरी चरण सिंह चौक से केल्टन स्कूल तक की सुविधायुक्त सड़क निर्माण में तेजी दिखानी होगी। बरसात से पहले इसके कार्य में तत्परता से आगे का काम आसान हो जाएगा। इस कार्य का 23 जनवरी को लखनऊ से आए अर्बन रोड डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर अथॉरिटी (यूरिडा) के अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया था। इसकी कार्यदायी संस्था आरसीसी डेवलपर्स है।

इसकी निगरानी अर्बन रोड डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर अथॉरिटी (यूरिडा) की ओर से किया जा रहा है। 23 जनवरी को यूरिडा के डिप्टी सीईओ एके श्रीवास्तव व दो अन्य सदस्यों ने यहां आकर स्थलीय निरीक्षण किया था। बीच में कार्य की गति सुस्त होने व सड़क के लिए की गई खोदाई के चलते लोगों को समस्या हो रही थी। बरसात से पहले इस कार्य में और तेजी दिखानी होगी।

नगर निगम के मुख्य अभियंता दिनेश चंद्र सचान का कहना है कि कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को कार्य में निरंतरता और तेजी के लिए निर्देश दिया जा रहा है। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान है। उन्होंने बताया कि चौधरी 1.5 किलोमीटर लंबी यह सड़क 25 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। इसमें पार्किंग, ओवरहेड वॉयर, वेंडिंग जोन, अंडरग्राउंड केबिल, ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था रहेगी। भविष्य में सीवर पाइपलाइन के लिए सड़कों की खोदाई करने से मुक्ति मिलेगी। इस समय ड्रेनेज व सीवर पाइपलाइन का कार्य कराया जा रहा है।

यह मिलेंगी सुविधाएं

  • सभी प्रकार की केबिल व अन्य सुविधाओं को भूमिगत किया जाएगा। जैसे गैस पाइपलाइन, सीवरेज पाइपलाइन आदि के लिए पहले से ही पाइप डालने की व्यवस्था रहेगी।
  • ग्रीन बेल्ट, रोड साइड प्लाजा
  • भविष्य में सड़क की खोदाई से मुक्ति
  • मार्ग के दोनों ओर डेडिकेटेड वेंडिंग जोन
  • स्ट्रीट लाइट, फुटपॉथ की व्यवस्था
  • पार्किंग सुविधा व अन्य कई जनोपयोगी सुविधा

ये भी पढे़ं : Moradabad : वक्फ संपत्तियों का नए सिरे से होगा भौतिक सत्यापन, बुलडोजर से गिराया जाएगा अवैध निर्माण...माफिया में मची खलबली

 

संबंधित समाचार