Kanpur में युवती की नृशंस हत्या: चेहरा बुरी तरह से कुचला, शव नहर में फेंका, हाथ में बने टैटू से शिनाख्त की कोशिश
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना हुई। जहां युवती की नृशंस हत्या करने के बाद उसके शव को नहर में हत्यारे फेंककर फरार हो गए। युवती के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस युवती के बाएं हाथ में लिखे टैटू से शिनाख्त करने की कोशिश करने में जुट गई है। युवती के शव मिलने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
सचेंडी के धर्मंगतपुर पुलिया के पास नहर में एक 25 वर्षीय युवती का शव मिलने की सूचना रविवार सुबह गांव के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। जांच के दौरान युवती के दाहिने हाथ और शरीर पर चोट के निशान मिले। इसके साथ ही गले पर भी रस्सी से गला घोंटने का निशान मिला है। चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ है। बाएं हाथ पर अंग्रेजी में ए गुदा हुआ है। शव तकरीबन दो दिन पुराना लग रहा है। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस संबंध में सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट के अनुसार युवती की शिनाख्त के लिए कानपुर के सभी थानों पर उसकी तस्वीर भेज दी गई है। इसके साथ ही कानपुर से लापता युवतियों के परिवारीजनों को भी शव मिलने की सूचना देकर पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए बुलाया गया है। आसपास के जिलों के साथ ही प्रदेश भर के सभी थानेदारों को शव की फोटो सर्कुलेट कर दी गई है। इससे कि उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस के अनुसार धर्मंगतपुर पुलिया के पास पहुंचने वाले रास्तों में यदि किसी के यहां सीसीटीवी लगे हैं, तो उसे भी देखा जा रहा है। आखिर यह युवती वहां तक कैसे पहुंच गई। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार नियमानुसार 72 घंटे तक परिजनों का इंतजार किया जाएगा। इसके बाद लावारिस में पोस्टमार्टम प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
पुरुष कर्मचारी से कराई युवती की तलाशी
युवती की शिनाख्त न होने के बाद पुलिस ने आखिरकार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद रविवार सुबह करीब 12 बजे पोस्टमार्टम हाउस फोरेंसिक टीम और सचेंडी थाने की महिला दरोगा पहुंची। शव से उठती दुर्गंध के कारण आसपास कोई नहीं खड़ा हो पाया। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने महिला के चोटों के निशानों के फोटोग्राफस लिए। हद तो तब हो गई जब युवती की तलाशी की बारी आई। महिला दरोगा ने सारे नियम तोड़ते हुए पोस्टमार्टम हाउस के एक अस्थाई कर्मचारी कल्लू से युवती के कपड़ों की तलाशी कराई। जब मीडिया का कैमरा चमका तो पुलिस के होश उड़ गए।